मित्रों हमारे फिल्मी दुनिया में कई ऐसी अभिनेत्रियां है, जो अपने अभिनय के दम पर एक अलग ही पहचान बनायी थी, इसी क्रम में आज हम एक ऐसी अभिनेत्री की बेटी के बारे में बताने वाले है, जिनको पहले के दशक में फिल्म नदिया के पार से पहचान मिली थी, पर आज हम इनकी बेटी जो कि बड़ी हो चुकी है, उसके संबंध में बात करने वाले है।
आपको बता दे कि उस दशक में नदिया के पार फिल्मं को काफी पंसन्द किया गया था, और इस फिल्म को आज भी एक अलग पहचान मिली है, हालांकि आज के समय में इससे मिलती जुलती कई कहानियां सीरियल के रूप में चल रही है, और तो और कुछ तो इसी फिल्म की आधारित कहानी पर कई नई फिल्मे बना दी गई है, आप लोग नई कहानियों को जब देखते होगें तो आप लोग भी यही सोचते होगे कि फिल्म तो वही है पर पात्र बदल चुके है, हालाकि फिल्म इंडस्ट्री में यह होना लाजमी है, क्योंकि अब तो री मेक का जमाना है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि नदिया के पार फिल्म में सचिन के अपोजिट गुंजा का अभिनय करने वाली अभिनेत्री की बेटी का नाम शीना शाहाबादी है, ये भारतीय अभिनेत्री हैं जो कि हिन्दी, तेलुगु और कन्नड फिल्मों मे अपना अभिनय बखूबी निभाया है। आपको बता दे कि शीना के करियर की शुरूवात सन 2009 मे फिल्म ‘तेरे संग’ से हुई थी, शीना को दक्षिण भारत मे काफी सराहा गया है। शीना की माँ साधना सिंह ने भी बॉलीवुड मे कई फिल्में की हैं और उन्हे देखकर ही शीना ने अभिनय करने का फ़ैसला किया था।
शीना ने कई और हिन्दी फिल्मों मे काम किया है जैसे ‘आइ मी और हम’, ‘सोनी दे नखरे’ और ‘रक्त’। शीना ने वैभव गोरे के साथ शादी कर ली थी, शीना अपनी माँ साधना से अधिक मशहूर हुई क्योंकि शीना काफ़ी बोल्ड हैं और उनका ये अंदाज़ उनके चाहने वालों को बेहद पसंद है, इनकी कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है जो कि हमने इस पोस्ट में दी है।