मित्रों वैसे तो फिल्मी दुनिया में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता हुये जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर आज तक राज करते आ रहे है। इन अभिनेताओं के द्वारा बॉलीवुड ने कई सारी फिल्मे हम लोगो के मनोरंजन के लिये दी है, ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि फिल्मी दुनिया में बहुत से कलाकारो ने अपना योगदान दिया है। इसी क्रम में आज हम बॉलीवुड में दमदार अभिनय देने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संबंध में बात करने वाले है जिनकी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ जल्द ही आने वाले है। उसी के प्रमोशन को लेकर द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचते ही कह दी इतनी बड़ी बात, जिसे सुन आप लोग भी हो जायेगें हैरा-न।
आपको बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कपिल की ये बात सुनकर हंसने लगे. मगर हाल ही बने अपने घर को लेकर बड़े उत्साहित रहते हैं. उन्होंने पिछले दिनों बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा था, कि आज जितना बड़ा उनका बाथरूम है, पहले उतना सा उनका घर हुआ करता थे. नवाज ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे, तब एक छोटे से घर में चार अन्य स्ट्रग्लिंग एक्टर्स के साथ रहते थे. बकौल नवाज, वो कमरा इतना छोटा था कि दरवाज़ा खोले, तो किसी के पैर में लग जाता था. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई के यारी रोड इलाके में एक बंग्ला बनवाया है. उनके इस बंगले का नाम है नवाब, जो कि उनके पिता के नाम के ऊपर रखा गया है. इस घर का फील और स्टाइल उनके बुधाना वाले घर से प्रेरित है. इस बंग्ले को खुद नवाज़ ने ही डिज़ाइन भी किया है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्त के संबंध में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए नवाज़ ने बताया था कि ”आपको सच बताऊं मैंने कॉन्शसली प्लान नहीं किया था कि मुझे नया घर चाहिए. घर होना चाहिए, इस कॉन्सेप्ट में मेरा यकीन ही नहीं था. किसी ने मुझे प्लॉट दिखाया, तो मुझे लगा कि इसके खरीद लेने में कोई नुकसान नहीं है. चीज़ें अपने आप होती चली गईं. जब मैं वो प्लॉट खरीदा, तब मुझे रियलाइज़ हुा कि मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आर्किटेक्चर और एस्थेटिक्स की पढ़ाई की है. मैंने अपने पहले साल में सीनिक डिज़ाइन का भी कोर्स किया था. तब मैंने सोचा कि इस घर को किस तरह से डिज़ाइन किया जा सकता है. मेरे फाइनल कॉन्सेप्ट ये था कि मामला जितना मिनिमल रहेगा, उतना ज़्यादा प्रभावशाली होगा.” आमतौर पर लोगों की धारणा ये रहती है कि स्टार लोग दो-चार ऐड फिल्म करेंगे, कुछ एक कॉमर्शियल फिल्मों में काम करेंगे और अपना घर खरीद लेंगे. नवाज का सोचना इससे अलग है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ”ये तो मैंने चार-पांच फिल्में की होंगी. जो मेरा बंग्ला है, उससे भी बहुत महंगा है. चार-पांच फिल्मों में नहीं बनता वो. कुछ फिल्में हैं, जिनमें पैसा नहीं है, लेकिन मुझे अच्छी लग रही हैं, जैसे मंटो, तो मैंने फ्री में भी काम किया है. और आगे भी करूंगा.’‘जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।