मित्रो वैसे तो फिल्म जगत में कई ऐसी अजीब बाते होती रही है, जिनके संबंध में हम लोगों को आये दिन सोशल मीडिया के माध्यम से खबरे सुनने को मिलती रही है, हालांकि ये बात अलग है कि बॉलीवुड में जो भी कुछ होता है, उसका सामाजिक तौर पर भी काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है। वहीं अगर बात की जाये बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तो कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों को काफी रोमाचिंत किया है, पर आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के संबंध में बात करने वाले है जिनको लोग काफी ट्रोल कर रहे है, हालाकि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने ऐसे ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
आपको बता दें कि जूनियर डांस दीवाने की जज बन कर नीतू कपूर ने अपने करियर को नई उड़ान दी है, शादी के बाद वो फिल्मों में तो एक्टिव हो चुकी थीं, पर अब उन्होंने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काम करने का फैसला किया है, इसलिये वो आये दिन हेडलाइंस का हिस्सा भी होती हैं, एक्टिंग के साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके लिये उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में Film Companion के इंटरव्यू में नीतू कपूर ने कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं, जो सच में दिल दुखाने वाली हैं, नीतू कपूर का कहना है कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिये उन्हीं बुरी तरह ट्रोल किया गया, दो साल पहले ऋषि कपूर को खो चुकीं नीतू कपूर बीते कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो चुकी हैं, अकसर उन्हें इंस्टाग्राम पर ऐसे कमेंट्स आते हैं कि उन्हें ये सब करने के बजाये ऋषि कपूर का शोक मनाना चाहिये।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि नीतू कपूर का कहना है कि भद्दे कमेंट्स करने वालों को कुछ कहने के बजाये वो ब्लॉक कर देती हैं, इंस्टाग्राम पर 1,8 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने वाली नीतू कपूर बताती हैं, ‘मैं ये सिर्फ इसलिये करती हूं, क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है, मैं अपने फॉलोअर्स से प्यार करती हूं और ट्रोल करने वालों को ब्लॉक कर देती हूं,, बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कि ‘लोग कहते हैं कि हसबैंड मर गया और ये एंजॉय कर रही है, लोग एक विधवा को रोते हुए देखना चाहते हैं,’ दुनिया चाहें कुछ कहे, लेकिन नीतू कपूर ये ठान चुकी हैं कि उन्हें वो हर काम करना है, जो वो करना चाहती हैं, ठीक भी है, क्योंकि कोई इंसान कैसे रहना चाहता है, ये उस पर निर्भर करता है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।