दोस्तों वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में कई महान क्रिकेटर है लेकिन आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बारे में कुछ बताने वाले है .भारत में आईपीएल चल ने की वजह से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का ब्रेक चल रहा है .जिसका वो भरपूर आनंद लेते हुए नज़र आ रहे हैं.अपने खेल की वजह से राहुल अक्सर सुर्खियों में रहे है .लेकिन एक बार फिर राहुल चर्चा का विषय बन गये है .दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है .जिसे देख सभी राहुल की सादगी की प्रशंसा कर रहे है . इस तस्वीर में ऐसा भी क्या ख़ास है जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .कभी खराब फिटनेस और पैसो की तंगी के कारण छोड़ना पड़ गया था क्रिकेट,आज करोड़ो के मालिक बने शिवम् दुबे
तस्वीर में देखा जा रहा है कि वो सबसे अंतिम लाइन में बैठे हुए हैं। लेकिन उनके बगल में बैठी लड़की को भी इस बात का एहसास नहीं हुआ। द्रविड़ जिस तरह अंतिम पंक्ति में बैठे है, उससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि उनकी सोच कितनी अच्छी है।राहुल द्रविड़ को मैदान के बाहर और अंदर शांत-स्वाभाव के लिए जाना जाता है। हाल ही में द्रविड़ एक समारोह में शामिल हुए थे, उसके बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। जिसमे वो अंतिम पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं, जिस वजह से इन दिनों राहुल द्रविड़ चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
– Scored thousands of runs
– HUMBLE
– Led India to historic wins overseas
– HUMBLE
– Did stellar work as NCA head
– HUMBLE
– Coached India to Under-19 World Cup title
– HUMBLE
– Is the current Indian coach
– HUMBLEhttps://t.co/MbbfsSTgpM— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) May 12, 2022
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने बैंगलोर में बुक इवेंट रखा था, जिसमे भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी शामिल हुए थे। उस इवेंट के दौरान एक तस्वीर ली गई, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। द्रविड़ उस इवेंट के दौरान प्रख्यात इतिहासकार रामचंद्र गुहा का अभिवादन किया तथा उनसे बातचीत भी की। राहुल द्रविड़ उस समारोह के सबसे मुख्य अतिथि में से एक थे। लेकिन इन सबके बावजूद भी वो सबसे अंतिम पंक्ति में बैठे हुए थे। इस वजह से द्रविड़ को फैंस द्वारा डाउन-टू-अर्थ स्वभाव के लिए खूब सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब उनकी चर्चा हो रही है, जिसमे लोग राहुल द्रविड़ की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं।