दोस्तों जैसा कि सभी को मालूम है बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आल्या भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके है . रणवीर और आल्या को लेकर सभी बहुत एक्साइटेड दिख रहे थे .इनकी शादी में आने वाले मेहमानों ने शादी की हर रस्म में खूब आनंद उठाया .यही नही संगीत में करण जौहर ने राधा सोंग पर दुल्हन संग लगाये ठुमके .कपूर खानदान के लाडले की शादी थी तो मिडिया की नज़रे उनके परिवार पर ही बनी हुयी थी .शादी में सभी खुबसूरत डिजाइनर कपडे पहन सजधज कर पहुंचे .लेकिन दूल्हे की मां और बहने लाइमलाइट में रही .रणवीर और आल्या की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे और इस शादी में किसने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया और किसने फैन्स को नाराज़ किया जानने के किये लेख को अंत तक जरुर पढ़े .आलिया भट्ट और रणवीर ने 7 नही लिए बस 4 फेरे, भाई ने बताया कारण
शादी में कौन-कौन आया?
जानकारी के मुताबिक शादी के बाद की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सास नीतू सिंह ने बहु आलिया की नजर भी उतारी है. इस खूबसूरत जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए परिजन और दोस्त समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान भी शामिल हुए.साथ ही रणबीर के ताऊ रणधीर कपूर, बुआ रीमा जैन और बेटे आदर जैन, रणबीर की दादी और शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी शामिल हुए. वहीं रणबीर के बेस्ट फ्रेंड आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोक मेहता अंबानी भी इस शादी में शामिल हुए. यही नहीं तैमूर और जेह भी अपने मामू की शादी में आए.वहीं लड़की वालों की तरह से आलिया के पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट और भाई राहुल भट्ट ने शिरकत की.साथ ही आलिया की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन भी शादी में पहुंचीं. अनुष्का ने शादी में जाने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है, जिसमें वे डिजाइनर साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं.रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर सूरत के जौहरी ने दिया एक नायब तोहफा कि हर तरफ हो रही चर्चा
नीतू कपूर ने पहना डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का कलरफुल लहंगा
सबसे पहले बात करते है रणबीर की मम्मी व एक्ट्रेस नीतू कपूर की, जिन्होंने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का कलरफुल लहंगा पहना। उन्होंने हाफ स्लीव्स कलरफुल ब्लाउज के साथ प्रिंटेड लहंगा पहना था, जिसके साथ कलरफुल दुपट्टा कैरी किया था। डायमंड नेकलेस व मैचिंग इयररिंग्स के साथ नीतू कपूर ने अपने लुक को कंप्लीट किया। जहां कुछ लोगों को नीतू जी का लुक पसंद आया तो कोई नाराज हुआ। एक यूजर ने लिखा, ये नीतू कपूर को क्या हुआ…इनका ड्रेसिंग सेंस ही खराब हो गया। गरबा खेलने जा रही है..अन्य ने लिखा, नीतू जी पुरानी फिल्मों की बैकग्राउंड डांसर लग रही है…क्या हो गया इन्हें।