दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री में एल्बम और पर्दे बहुत से नये चेहरे देखने को मिलते रहते है उनमे से कई तो अपने अभिनय से दर्शको को कायल कर चुके है .लेकिन थोड़े समय बाद वो चेहरे इंडस्ट्री से ऐसे गायब हुए कि किसी को उनकी कोई खबर नही कि वो कहाँ गये .जबकि किसी -किसी की तो दुनिया छोड़ देने की खबर भी खूब सुर्खियों में रही है . आज हम आपको ऐसे ही एक सितारे के बारे में बताने वाले है जिसने अपने अभिनय से दर्शको के दिलो में खास जगह बनाई थी और जिसकी खूबसूरती और मासूमियत की लाखो लडकिया फैन हो गयी थी . आज वो हैण्डसम अभिनेता कंहा और कैसी जिन्दगी बिता रहा है जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .
फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ तो आपने देखी होगी। इस फिल्म में लीड रोल में अभिनेता नकुल ने रोल निभाया और उनके साथ फिल्में किम शर्मा और आरती छाबड़िया थी।फिल्मी नकुल को बहुत पसंद किया गया व रातों-रात स्टार बन गए लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला। तो यह जानते हैं कि नकुल आखिरकार अचानक से कहां गायब हो गए।एक समय था जब नकुल सभी के दिलों में राज करते थे। नकुल ने 1998 में हो गई है मोहब्बत तुमसे’ एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में ‘ आजा मेरे यार’ फिल्म में काम कर लोगों के दिलों पर राज कर लिया हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही।
इसके बाद 2020 में आई फिल्म तुमसे अच्छा कौन है में नकुल नजर आए। इस फिल्म से नकुल रातों-रात स्टार बन गए।फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे लेकिन इसके बाद नकुल को फिल्म ऑफर नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सीरियल टर्मिनल सिटी में काम किया जो कि 2005 में आई थी। आपको बता दे नकुल इन दिनों कनाडा में है और वहां नकुल योग इंस्ट्रक्टर है । बता दें नकुल का सपना था की वह लोगो को योग सिखाए।आपको बता दे की साल 2015 में अचानक एक खबर आई थी की नकुल कपूर की मौत हो गई है किसी ने बताया की उनका बीमारी के कारण निधन हो गया तो किसी ने की वह सड़क हादसे का शिकार हो गए लेकिन ये सभी बाते एक अफवाह साबित हुई जब नकुल कपूर की तलाश शुरू की तो पता चला की नकुल साल 2005 में कनाडा के एक टीवी शो टर्मिनल सिटी’ में नजर आये है इस शो में नकुल का एक छोटा सा रोल था नकुल तब से अब तक कनाडा के वैंकूवर शहर में रहते है नकुल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है जहा वह समय समय पर अपनी निजी जिंदगी के अपडेट्स देते रहते है