मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसे सीरीयल आते है जो काफी गुदगुदाने वाले होते है। वहीं कॉमेडी शो के अतिरिक्त कई पारिवारिक शो भी आते है जिनको लोगों द्वारा काफी लोकप्रियता मिली है। अगर बात की जाये टीवी सीरियल ‘सात फेरे’ की तो एक समय में टेलीविजन इंडस्ट्री का बेहद ही पॉपुलर और लोकप्रिय सीरियल हुआ करता था और इस सीरियल में टीवी एक्टर शरद केलकर और अभिनेत्री राजश्री ठाकुर लीड रोल में नजर आई थी। इनको दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और वही अपनी बेहतरीन अदाकारी से अभिनेत्री राजश्री ठाकुर ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालाकि इन दिनो अपनी एक तस्वीर को लेकर ये एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में बनी हुई है टीवी की संस्कारी बहु अंगूरी भाभी ने तोड़ी शर्म की दीवार, वेब सीरीज में बोल्ड सीन देकर पार करदी सारी हदें
दरअसल सीरियल सात फेरे में सलोनी का किरदार निभा कर राजश्री ठाकुर ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी और सीरियल में उनके बेहतरीन अदाकारी की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की थी, सीरियल “सात फेरे” में सांवली सी और सीधी साधी सी नजर आने वाली राजश्री ठाकुर रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं और वही राजश्री ठाकुर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा करती रहती है। जानकारी के मुताबिक धारावाहिक सात फेरे की सलोनी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर है, परंतु सोशल मीडिया पर राजश्री ठाकुर की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है, और इनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो अक्सर चर्चा में रहे है। आप देख सकते है तस्वीर में राजश्री लाइट ब्लू कलर का ड्रेस पहने हुए बेहद हसीन नजर आ रही है और इन तस्वीरों में राजश्री ठाकुर का अंदाज़ देखने के बाद उनके प्रशंसक अभिनेत्री की खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को लेकर पैदा हुआ नया विवाद, कश्मीर फाइल्स में कोई बड़ा स्टार नही तो शो पर बुलाने से किया इनकार
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि राजश्री ठाकुर ने साल 2005 में ज़ी टीवी के पॉपुलर सीरियल सात फेरे से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके पहले राजश्री पार्थो सेन-गुप्ता की इंडो-फ्रेंच फिल्म ‘हवा आने दे’ में नजर आई थी और इसी फिल्म के बदौलत राजश्री को टीवी सीरियल सात फेरे में सलोनी का किरदार निभाने का मौका मिला था और इस सीरियल में सलोनी का किरदार राजश्री ने पूरे 5 सालों तक निभाया था और लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करती रहे। सात फेरे सीरियल में काम करने के बाद राजश्री ठाकुर ‘कहो ना यार है’, ‘एक से बढ़कर एक’ जैसे कई पॉपुलर रियलिटी शोज में भी नजर आए और इसके अलावा टीवी सीरियल सपना बाबुल का बिदाई में भी राजश्री वकील निष्ठा वासुदेव के कैम्यो रोल में नजर आई थी। अभिनेत्री राजश्री ठाकुर के परिवार की बात करें तो 40 साल की राजश्री एक बेटी की मां बन चुकी है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।