मित्रों ऐसे तो फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे वाक्ये हुये है जो सोशल मीडिया के माध्यम से सुनने को मिलते रहे है, इसी क्रम में आज हम एक ऐसे महान फिल्म अभिनेता के संबंध में बात करने जा रहे है जिनकी अपने परिवार के किसी भी सदस्य से नही बनती थी। अब आप लोग सोच में पड़ गये होगें कि हम आखिर किस अभिनेता के संबंध में बात कर रहे हो, तो आपको बता दे कि हम फिल्म जगत के महान अभिनेता राजेश खन्ना की बात कर रहे है।
दरअसल फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना एक के बाद एक लगातार 15 सुपरहिट फिल्मे देकर सब को चौका दिया, ऐसे में राजेश खन्ना जेसा स्टारडम शायद ही किसी स्टार को मिले राजेश खन्ना की पर्सनालिटी पर लाखो लडकिया अपनी जान छिडकती थी, हलाकि साल 1973 में राजेश खन्ना ने अपने से 15 साल छोटी डिम्पल से शादी की और उनके दो बच्चे भी है पर शादी के 11साल बाद दोनों बिना तलाक के अलग हो गये जिसके कुछ सालो बाद अनीता अडवाणी उनकी जिंदगी में एंट्री हो गयी और उनके आखिरी समय तक साथ रही उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना अपने परिवार से जुड़े नही थे वह हमेशा रिज़र्व रहना पसंद करते थे।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि साल 2012 में जब राजेश गंभीर रूप से बीमार पड़े तब उनका परिवार उनसे मिलने आया करता था इससे पहले उनसे मिलने कोई नही आता था अनीता बताती है कि हम दोनों एक दुसरे से बहुत प्यार करते थे वह रोमांस के बादशाह थे उनके साथ भला कौन रोमांस नही करना चाहेगा में बचपन से उनकी फैन थी और अब में उनसे बहुत प्यार करती हु आगे उन्होंने बताया की राजेश खन्ना उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन डिंपल से तलाक नही हुआ था केवल अलग रहे रहे थे इसी कारन से अनीता और राजेश की शादी नही हो पाई लेकिन वो मुझे अपनी पत्नी मानते थे।