बॉलीवुड का मशहूर कपल यानी रणवीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके है ! आपको बता दें कि रणवीर और आलिया एक दुसरे के साथ कई साल से अफेयर में थे और अब जाकर वो शादी करके हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके है ! इनके फैन्स के लिए बेहद ख़ुशी की घडी है जो कबसे इनके एक होने का इंतज़ार कर रहे थे ! आपको बता दें कि इनकी शादी बेहद सिंपल तरीके से से हुई है जिसमें बहुत ख़ास ख़ास लोगो को ही बुलाया गया था ! दोस्तों शादी की सबसे महत्वपूर्ण रस्म 7 फेरे की होती है और इसके साथ ही खबर है की रणवीर और आलिया ने 7 फेरों के बजाए 4 फेरे लिए हैं चलिए जानते है आखिरकार उन्होंने ये 7 फेरे की रस्म को क्यूँ तोडा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर सूरत के जौहरी ने दिया एक नायब तोहफा कि हर तरफ हो रही चर्चा
7 नहीं 4 फेरे
रणवीर और आलिया की शादी बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादियों की लिस्ट में शुमार थी. दोनों ने अपनी शादी को डेस्टिनेशन वेडिंग बनाने के बजाए घर में ही सारी रस्में कीं. इस शादी की एक खास रस्म के बारे में आलिया के भाई राहुल भट्ट ने खुलकर बात की है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल भट्ट बताया कि आलिया और रणबीर ने शादी के दौरान सिर्फ 4 फेरे लिए थे. उनके खास पंडित की मौजूदगी में आलिया और रणबीर ने चार फेरे लिए थे. उन्होंने पंडित के अनुसार कपल के ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है.आलिया भट्ट की ड्रेस देख कर लोगो ने उड़ाया ज़म कर मजाक बोले पॉलीथीन पहनी है क्या देखें वायरल तस्वीरें
क्यों लिए चार फेरे
राहुल ने कहा कि आलिया- रणबीर की शादी में एक खास पंडित बुलाए गए थे जो पिछले चार सालों से कपूर परिवार के पंडित है. पंडित ने हर फेरे का महत्व समझाया. एक फेरा होता है धर्म के लिए और दूसरा संतान के लिए. तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था. मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं, जहां कई धर्मों के लोग हैं. शादी में 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के वहीं पर था. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अग्नि के समक्ष 4 फेरे जीवन के 4 लक्ष्यों, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष पर आधारित हैं. वहीं, धार्मिक मान्यताओं के आधार पर ये भी माना जाता है कि गुजराती और सिंधी शादियों में रीति-रिवाज के अनुसार 4 फेरे लिए जा सकते हैं.
आलिया-रणबीर और संख्या 8
रणबीर कपूर 8 की संख्या को अपना लकी नंबर मानते हैं. इस आधार पर सूत्रों के मुताबिक रणबीर ने आलिया को 8 डाइमंड से बना बैंड या रिंग भी गिफ्ट की है. वहीं, आलिया के कलीरे में भी 8 देखने को मिल रहा है. 8 संख्या इनफिनिटी साइन की तरह भी दिखती है जो ब्रह्मांड का प्रतीक माना जाता है