मित्रों इस बात से तो आप लोग भलीभांति अवगत ही होगें कि हमारे जीवन में शिक्षा का आखिर कितना महत्व होता है, क्योंकि शिक्षा ही एक है, जो कि मानव को दानव बनने से बचाती है। बता दें कि शिक्षा हमारे जीवन को सही दिशा में ले जाती है। वहीं अगर आज के समय में शिक्षा का अभाव रहा तो आगे का जीवन बहुत ही कष्टमई तरीके से विताना पड़ता है। इसी क्रम में आज हम एक ऐसे गरीब रिक्शे वाले के संबंध में बताने जा रहे है जो पेट पालने के लिये दिन रात रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, उसके बेटे ने बिहार बोर्ड में इंटर टॉपर बना है, साथ ही उसका सपना IAS ऑफिसर बनने का है। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।बिजली ठीक करने वाले पिता ने बेटी को पढ़ने के लिए बेचीं जमींन, SDM की नौकरी छोड़ UPSC पास करके बेटी बनी आईएस ऑफिसर
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें संगम राज आर्ट्स में सर्वाधिक अंक हासिल कर बिहार बोर्ड इंटर टॉपर बन गए। गोपालगंज के वीएम इंटर स्कूल के छात्र संगम राज ने 96,4 प्रतिशत अंक हासिल किये है। संगम राज बहुत गरीब परिवार से नाता रखते हैं। उनके पिता जर्नादन साह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण–पोषण करते हैं। संगम ने बताया कि मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे स्टेट टॉपर होने की सूचना उनके पिता ने फोन पर दी। उस समय मैं कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। पिता के शब्दों से लगा कि वे मेरे प्रदर्शन से काफी खुश है। को-रोना संक्रमण की वजह से स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी। उसने हर परिस्थिति का डटकर सामना किया।होटलों में बतर्न साफ करने वाला लड़का सबसे कम उम्र में बन गया IAS,जानिये ऑटो वाले के बेटे का जुनूनी सफर,
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि संगम राज ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाई जारी रखी। उनके शिक्षकों ने भी उनका भरपूर मदद किया वे कहते हैं कि दुनिया में कोई कार्य असंभव नहीं है। अगर आप किसी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो वो आपको अवश्य मिलती हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया संगम राज ने। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। वे कुल तीन भाई हैं जिनमें से एक भाई बड़ा व एक छोटा है। संगम आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है। संगम राज के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।