दोस्तों फिल्म द कश्मीर फाइल्स दर्शक जिसकी सराहना करते नही थक रहे अभी भी सुर्खियों में बनी हुयी है .इस फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे है . आम लोगो से लेकर सेलिब्रिटीज और कई बॉलीवुड स्टार द कश्मीर फाइल्स के कलाकारों और विवेक अग्निहोत्री की प्रशंसा करते हुए नज़र आ रहे जिनमे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी , अक्षय कुमार और आमिर खान शामिल है .जब देश में सभी लोग द कश्मीर फाइल्स पर अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है तो बॉलीवुड के भाईजान कैसे पीछे हट सकते है .आपको बता दे द कश्मीर फाइल्स को लेकर सलमान खान ने फोन कर कही थी ये बात जिसका खुलासा खुद अभिनेता अनुपम खेर ने किया है . इस फिल्म को लेकर ऐसा भी ही क्या कह दिया भाईजान ने जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े .माँ से पूछे अनुमप खैर क्या जाना चाहेंगी कश्मीर? नाम आँखों से बिली माँ हजार टांगों से, मैं वहीं लूंगी मकान
‘सलमान ने किया था फोन..’
बता दें, एक साक्षात्कार के दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से जब बॉलीवुड की तरफ से आए रिएक्शंस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, कुछ सेलेब्स ने मुझे पर्सनली कॉल करके फिल्म की तारीफ की है।सलमान ने मुझे अगले ही दिन कॉल की थी और फिल्म को लेकर बधाई दी थी।’
फिल्म की परफॉर्मेंस से हैरान हैं सभी..’
इसके अलावा एक्टर से जब बॉलीवुड की अन्य फिल्मों और इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि, ‘सभी इस फिल्म की परफॉर्मेंस से हैरान हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो वो भी शॉक में हैं। ऐसा कभी हुआ नहीं है। जब भी कुछ शॉकिंग होता है तो ऐसे अजीब रिएक्शन ही आते हैं। जैसे जब शोले बनी थी, ये बात मुझे खुद रमेश सिप्पी जी ने बताई थी कि फिल्म पहले 3 हफ्ते चली ही नहीं क्योंकि लोगों को समझ नहीं आया कि हिंदुस्तान में ऐसी फिल्म भी बन सकती है। पहले 3 हफ्ते में फिल्म को फ्लॉप साबित कर दिया गया था। लेकिन फिर फिल्म को जो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला इसके बारे में तो सब जानते ही हैं।’द कश्मीर फाइल्स हिट होते ही शुरू हुआ बवाल,पंडितो के हत्यारों को मिलेगी सजा?
‘…इंडस्ट्री सदमे में है’
अनुपम खेर ने अपनी और सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को लेकर बात करते हुए आगे कहा कि, ‘जब हम आपके हैं कौन का प्रीमियर हुआ तो इंडस्ट्री ने कहा था, ओह माई गॉड, ये क्या बना दिया है, ये तो शादी का वीडियो है। लेकिन आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिलों में बसी है और साथ ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की थी। तो ऐसे ही द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद इंडस्ट्री सदमे में है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक छोटी फिल्म जो एक ट्रैजेडी पर आधारित है, इतनी डार्क है, जिसमे खून और आंसू दिखाए गए हैं, वो इतनी चलेगी।’