मित्रो जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसी अजीबो गरीब बाते सुनने व देखने को मिलती रहती है। हालाकि फिल्मी दुनिया में अक्सर कुछ ऐसी भी घटनाये हुई है जो लोगों की समझ से बाहर है। इसी क्रम में आज हम एक ऐसे शख्स के संबंध में बताने वाले है, जिनके मुंह पर दबंग खान यानी सलमान खान ने गुस्से में आकर डायरी फेक दी थी। ये ऐसा झगड़ा था जो उस समय काफी सुर्खियों में रहा। हालाकि नाराजगी वजह किसी को भी नही पता चल पायी था। आज हम उसी घटना के संबंध में कुछ खास जानकारी देने वाले है। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
दरअसल आज हम जिनकी बात कर रहे है वो और कोई नही बल्कि निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला है, जिनकी सलमान खान से दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हैं,पर शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि एक बार किसी बात में दोनों का झगड़ा हो गया था। साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान और अपनी एक अनसुनी कहानी को दर्शकों को बताई,जब दोनों की लड़ाई हो गई थी। कपिल के शो पर साजिद ने तब का किसा सुनाया था जब वो फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ की शूटिंग कर के डेट्स के लिए सलमान से बात करने गए थे। मगर बात करने की जगह दोनों के बीच बहस हो गई थी। आपको बता दें कि फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ साल 2000 में रिलीज हुई थी और इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सलमान खान के साथ प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे। तो किस्सा कुछ यूं है कि साजिद नाडियावाला इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते थे। साजिद के अनुसार उन्होंने जब सलमान खान को फिल्म की डेट्स के लिए अप्रोच किया तब वे शाहरुख़ खान के साथ फिल्म’कुछ-कुछ होता है’की शूटिंग में बिजी थे।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सजिद ने सलमान से कहा कि,’मैं जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहता हूं’। साजिद बताते हैं कि इनकी यह बात सुनकर सलमान बोले, ‘ठीक है डेट्स ले लो, हम पांच महीने में शूटिंग शुरू करेंगे’। मगर साजिद चाहते थे कि केवल 20 दिन के अंदर ही शूटिंग शुरू हो। इस बात पर सलमान और और साजिद की बहस हो गई। साजिद ने बताया की उन्होंने सलमान से कहा, कि मुझे तुरंत डेट्स चाहिए इससे पहले कि कल सुबह इंडस्ट्री को पता चले कि मैंने यह फिल्म बंद कर दी है। साजिद ने कहा, “मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहता था। सलमान ने कहा कि मैं पांच महीने बाद शूटिंग शुरू करूंगा। मैंने कहा, नहीं पांच महीने नहीं। मुझे 20 दिन के अंदर शूट शुरू करना है।” साजिद ने आगे कहा, “इस पर सलमान ने कहा, ‘क्या तुम पागल हो गए हो? मेरी डेट्स फुल हैं। मैं अभी चार फिल्में कर रहा हूं।
हमारी बहस होने लगी और गुस्से में आकर सलमान ने अपनी डायरी मेरे मुंह पर फेंक दी।” साजिद बताते हैं कि उन्होंने सलमान खान की डायरी रख ली और उसमें डेट्स को एडजस्ट कर दिया। फिल्ममेकर के अनुसार तीन दिनों के बाद सलमान खान का एक आदमी उनके पास डायरी लेने आया और उसने कहा कि,’सलमान खान की डायरी वापस कर दीजिए,सलमान कह रहे हैं कि उन्हें शूटिंग पर जाना है लेकिन कहां जाना है ये नहीं पता। ऐसे कर के चार-पांच दिन के ब्रेक में 3 महीनें में साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’पूरी की। आपको बता दें, साजिद और सलमान खान ने जीत, जुड़वा, दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, किक और जानेमन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।