दोस्तों अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन में काफी व्यस्त नजर आ रही है ।आपको बता दे गुरुवार को फिल्म धाकड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है।जिसके बाद सभी कंगना का समर्थन करते नजर आ रहे है इसके चलते खबर सामने आई है कि बॉलीवुड के कई सितारो के साथ अभिनेता सलमान खान भी सोशल मीडिया पर धाकड़ का ट्रेलर शेयर कर कंगना का समर्थन करते हुए नजर आ रहे है । सलमान के समर्थन पर कंगना ने क्या प्रतिक्रिया दी जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।
कुछ दिनों पहले ही कंगना, बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप लगा रही थीं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट नहीं करता, बल्कि लोग उनकी तारीफ करने से भी डरते हैं। हर वक्त जिन खान स्टार्स को कंगना भर-भर के कोसती थीं, अब उन्हें ही थैंक्स बोलती नजर आ रही है। दरअसल हाल ही में सलमान खान ने कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म धाकड़ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
सलमान खान के ट्रेलर शेयर करते ही कंगना भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने ने भी लगे हाथ अपनी इंस्टा स्टोरी पर सलमान के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू मेरे दबंग हीरो… सोने के दिल वाले। मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। धाकड़ की पूरी टीम की ओर से शुक्रिया।’बता दें कि कंगना और सलमान खान की दोस्ती की शुरुआत तब ही हो गई थी जब पंगा गर्ल, दबंग खान की ईद पार्टी में नजर आईं थीं। हालांकि कंगना का सलमान की बहन अर्पिता की पार्टी में जाना लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि भविष्य में नजदीकियां देखी जा सकती हैं।