मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि धारा 370 व 35A की आंड़ में हुये अत्याचारों पर आधिारित फिल्म कश्मीर द फाइल्स जो कि सबसे कम बजट यानी महज 4 करोड़ में बनी होने के बाउजूद 200 करोड़ के ऊपर की कमाई कर चुकी है। ऐसे में कई बड़े अभिनेता सोच में पड़ गये है। वहीं इन दिनों फिल्म अटैक 1 को लेकर काफी खबरे चर्चा में है। क्योंकि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘अटैक’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। हालाकि इस फिल्म से पहले अभिनेत्री समांथा अपने फिटनेश के चैलेंज को लेकर इन दिनों सोशल मीडियों पर काफी सुर्खियों में बनी हुई है।RRR की सफलता के आगे बेबस हुई जॉन अब्राहम की अटैक बॉक्स ऑफिस पर मांग रही पानी
दरअसल साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा प्रभु अपनी फिल्म यशोदा को लेकर इन दिनो काफी सुर्खियों में बनी हुई है। वे अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी फिटनेस के लिये भी जानी जाती है। इन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फिटनेस चैलेंज का एक वीडियो डाला था है, इस वीडियो में वे अपने वर्कआउट रूटीन को करते हुये नजर आ रही है। इस वायरल हो रहे वर्कआउट वीडियों में समांथा हेवीवेट्स उइाते हुये नजर आ रही है, समांथा को ये चैलंज बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार टाइगर श्रॉफ ने दिया था। समांथा ने अपने इस वर्कआउट चैलेंज को पूरा करने के पश्चात बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को इस चैलेंज के लिये नॉमिनेट किया है।असल जिंदगी में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन है रामचरण-एनटीआर का परिवार, 35 सालों से है दुश्मनी
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि चैलंज की शुरूवात रकुल प्रीत सिंह ने की थी, रकुल ने अपनी फिल्म अटैक के लिये इस चैलेंज की शुरूवात की थी वहीं रकुल अपने इस फिल्म की प्रमोशंस में काफी व्यस्थ है। बता दें कि अटैक में रिुल प्रीत के अतिरिक्त जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारे भी नजर आयेगें। इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक सुपर सोल्जर की भूमिका में है। हालाकि जॉन अब्राहम भी इस फिल्म के प्रमोशन में बड़े ही जोर-शोर से लगे हुये। यहां तक की वो कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो पर रकुल प्रीत और फिल्म डायरेक्टर के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके है। जॉन की फिल्म अटैक माह अप्रैल में रीलीज हुई। हालाकि रीलीज से पहले इस फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों को अपनी ओर आकार्षित कर लिया है। यहां तक कि कुछ फैंश का मानना है कि जॉन अब्राहम ऐसे किरदारों के लिये पूरी तरह से फिट बैठते है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।