मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है, कि मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसी सेलिब्रिटी है, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत एक अलग ही पहचान बना ली है, उन्हीं में से एक बहुचर्चित नाम सपना चौधरी का भी है, जो कि हरियाणवीं गानों पर डांस कर लोगों को संम्मोहित करती आ रही है। ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि मौजूदा समय में हरियाणा की मशहूर डांसर व सिंगर सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। यह अपने गाना और डांस की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं, पर इन दिनों इनके स्वास्थ्य को लेकर खबरे चर्चा में है। क्योंकि सुनने में आ रही है कि सपना चौधरी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है यहां तक कि सपना लड़खड़ाते हुई दिखी। आइए जाने आखिर क्या है इसकी पूरी सचाई।शादी से पहले ही सपना चौधरी ने खा लिया था जहर, इस कारण सबसे छुपाई थी अपनी शादी की बात
दरअसल सपना ने सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत ठीक न होने की जानकारी दी थी, इसके बाद से लगातार उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं, इसी बीच सपना की एक तस्वीर और वीडियो सामने आया है जो कि अस्पताल का है, इसमें सपना काफी कमजोर नज़र आ रही है, सपना का वीडियो अस्पताल से सामने आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है हालांकि उनके कुछ फैंस चिंतिति भी है, सोशल मीडिया पर सपना ने अपना खुद का वीडियो साझा किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है, सपना ने जो वीडियो साझा किया है उसमें वे लड़खड़ाकर चल रही हैं, वे अस्पताल के कपड़ों में किसी लड़की का सहारा लेकर चल रही है, हालांकि सबसे ख़ास और बड़ी बात है कि सपना के चेहरे पर मुस्कान नज़र आ रही है और उनके कैप्शन ने भी फैंस को खुश कर दिया है, सपना ने कैप्शन में लिखा है कि, ”अब मैं बिलकुल ठीक हूँ, आप सब की ब्लेसिंग्स का बहुत धन्यवाद……,,जल्दी मिलते है स्टेज पर”,
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सपना का ये वीडियो 6 लाख 59 हजार से अधिक फैंस ने पसंद किया है, सपना को इस हाल में देखकर उनके फैंस चिंतित है, फैंस ने इस पर खूब कमेंट्स भी किए है, एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ”क्या आप ठीक है?” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ”क्या हुआ आपको,” तीसरे यूजर ने लिखा है कि, ”क्या हुआ सपना जी आपको,” वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”भगवान राम जी आपको जल्दी स्वस्थ करें,सपना चौधरी के करियर में रोड़ा बन रही ये चीज़े
जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी ने अपस्ताल से वीडियो साझा करने से ठीक पहले अपना एक और वीडियो साझा किया था जो कि उनके पुराने स्टेज शो का था, इसे साझा करने के साथ सपना ने कैप्शन में लिखा था कि, ”हम रेंगने के लिए नही हम दौड़ने के लिए हैं हमारी दौड़ हमारे ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए है” सपना के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था, इसके बाद उन्होंने घर की जिम्मेदारी संभाली और छोटी उम्र में ही वे डांस करने लगी थी, उन्होंने अपने डांस से देशभर में ख़ास पहचान बना ली है, वे कई फिल्मों में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी है, वहीं सपना रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजाए आई हैं, उन्होंने कम समय में ही बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है, इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।