मित्रों वैसे तो बॉलीवुड अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बना रहा है, वो चाहे बॉलीवुड एक्टर्स की रील लाइफ से संबंधित हो या फिर रियल लाइफ। हालाकि इसमे कोई दो राय नही है कि हमारी फिल्मी दुनिया में बहुत सी अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय के दम पर एक अलग ही पहचान बनायी है, ऐसे में सोशल मीडिया के जरिये किसी न किसी सिलीब्रेटी के संबंध में आये दिन कोई न कोई खबर आना एक आम बात है। इसी क्रम में इन दिनों दबंग खान के छोटे भाई सुहैल खान की बीवी सीमा खान ने बदला अपना सरनेम, जिसे सोशल मीडिया पर किया अपडेट, जिसको लेकर चारो ओर सीमा खान को लेकर हो रही है चर्चायें। आइए जाने आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई।
दरअसल अब तक इंस्टाग्राम पर सीमा का नाम सीमा खान था। वहीं अब तलाक की अर्जी दर्ज करने के बाद अब सीमा ने अपना नाम सीमा किरण सचदेह कर दिया है। इसके साथ ही सीमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, एंड में सब चल जाएगा। आपको ये जानने की जरूरत नहीं कि कैसे। आपको भरोसा करना होगा बस। आपको बता दें कि सोहेल और सीमा के 2 बेटे हैं निर्वान और योहान। हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि बच्चे किसके साथ रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा ने मिलकर तलाक का फैसला लिया है। बता दें कि सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। सीमा के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने भाग कर शादी की थी। दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर ही रहे थे कि अचानक दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पिछले साल सीमा शो द फैबुलस लाइव्स ऑफ वाइव्स में भी नजर आई थीं। इस शो के दौरान सीमा ने बताया था कि वह सोहेल के साथ नहीं रह रही हैं और उनके बच्चे दोनों घर में रहते हैं। अपने रिश्ते को लेकर सीमा ने कहा था, यह सिर्फ इतना है कि कभी-कभी जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपके रिश्ते अलग हो जाते हैं और अलग-अलग दिशाओं में चले जाते हैं।जानें कौन हैं सोहेल खान की पत्नी सीमा, जिनसे ले रहे एक्टर तलाक, फिल्मों से दूर करती हैं ये काम सोहेल और मैं भले ही अलग रह रहे हैं, लेकिन हम एक परिवार हैं। हम एक यूनिट हैं। हम दोनों के लिए हमारे बच्चे ही मैटर करते हैं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।