बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने अपना करियर की शुरुआत फिल्म मोहब्बतें से शुरू किया था.शमिता को इस इस फिल्म के आइफा बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाज़ा गया था. शमिता ने बहुत सी फिल्मो में काम किया है लेकिन सफलता हाथ न लगी .शमिता ने कई आइटम सोंग भी किये है .शमिता अब फ़िल्मी दुनिया को छोड़ कर इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कर रही है. शमिता अब 40 प्लस हो चुकी है लेकिन शमिता ने अभी तक शादी क्यों नही की इसका जबाब खुद शमिता ने बताया.
शादी के सवाल पर ये रहता है शमिता शेट्टी का जवाब
शमिता से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
मैं अपनी जिंदगी में सही इंसान की तलाश कर रही हूं.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके घर वाले उनके ऊपर शादी के लिए दवाब नहीं देते. तो उन्होंने कहा-
“मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. हर माता-पिता चाहते हैं कि वह अपने बच्चे का घर बस्ता हुआ देखें. मेरे पिता के गुजर जाने के बाद मेरी मां शादी के लिए बहुत ज्यादा चिंतित हो गई. लेकिन मैंने कभी शादी को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लिया.”
इस वजह से शादी नहीं करना चाहती हैं शमिता शेट्टी
शमिता ने अपनी बड़ी बहन शिल्पा के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि
“अब उसे कोई चिंता नहीं है. वह समझ चुकी है कि मुझे अपना रास्ता खुद खोजना होगा. इसीलिए वह मुझसे कुछ नहीं कहती. वैसे भी जब जो होना होता है, वह तभी होता है.अगर मैं सच कहूं तो मुझे अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला जिसके साथ में अपनी पूरी जिंदगी गुजार सकूं.”
शमिता ने यह भी बताया कि आजकल शादी के बाद लोग अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं, उनकी इज्जत नहीं कर रहे. यह सब देखकर मेरे मन में शादी के लिए थोड़ा डर है और मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं.