मित्रों दिल्ली में माता के भजनों और जागरण में गाने वाली सिंगर नेहा कक्कण आज एक जाना-पहचाना नाम है। नेहा ने अपने दम पर आज बॉलीवुड में अपनी बड़ी पहचान बना ली है। आपको बता दे कि नेहा रॉक म्यूजिक और मनमोहक मुस्कान पर लाखों लड़के अपनी जान छिड़कते हैं पर आज हम एक ऐसे लड़के के संबंध में बात करने जा रहे है जिसकी दुख भरी कहानी सुन नेहा कक्कर का भी दिल रो पड़ा। और उन्होंने इंडियन आइडल शो में ऑडिशन देने आए इस कंटेस्टेंट की एक लाख रुपये देकर उसकी मदद की।
सोनी चैनल ने इंडियन आइडल के इस एपिसोड का फोटो शेयर किया है.फोटो में जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं. वे कहते हैं कि वे कपड़े की दुकान में काम करते हैं. बचपन में ही मां का देहांत हो गया. इंडियन आइडल के ऑडिशन तक पहुंचने के लिए शहजाद की नानी ने पांच हजार रुपये का लोन लिया है शहजाद की इस आर्थिक परेशानी को देखते हुए नेहा कक्कड़ का दिल पसीज गया. उन्होंने शहजाद की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें एक लाख रुपये की मदद तोहफे के तौर पर दिया.
नेहा ही नहीं बल्कि शो के दूसरे जज विशाल डडलानी ने भी कंटेस्टेंट शहजाद अली को मदद का वादा दिया. उन्होंने कहा कि वे शहजाद को किसी अच्छे गुरु से मिलवाएं ताकि उन्हें बेहतर ट्रेनिंग मिले. बता दें पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल 28 नवंबर रात 8 बजे से शुरू हो रहा है. यह हर शनिवार और रविवार प्रसारित किया जाएगा. इस सिंगिंग रियलिटी शो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है वहीं बात करें नेहा कक्कड़ की तो उन्होंने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की है. उनकी शादी की खबर से फैंस बेहद सरप्राइज्ड थे. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर छाई रहीं.इसके बाद उनके हनीमून की तस्वीरों और वीडियोज ने भी फैंस को काफी इंप्रेस किया. अब अपनी पर्सनल लाइफ की एंजॉयमेंट के बाद नेहा वर्कप्लेस पर दोबारा आ गई है