जब से राज कुंद्रा के पोर्न वीडियो बनाने के राज का खुलासा हुआ और राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है .उसके बाद से ही शिल्पा शेट्टी भी चर्चा का विषय बनी हुयी है .इस पोर्न बिजनेस से राज कुंद्रा ने करोड़ो रूपये कमाए है . इस केस के सिलसिले में शिल्पा से पूछताछ भी की गयी है कि क्या वो भी इस बिजनेस में राज कुंद्रा की बराबर की पार्टनर है.
वैसे आपको बता दे की ये पहली बार नहीं है की शिल्पा कंट्रोवर्जी की वजह से सुर्खियों में है इसे पहले भी वह कई बार विवादों में रहा कर चर्चा का विषय बन चुकी है।
साल 2007 में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर, एड्स अवेयरनेस के चलते इंडिया आए थे और इवेंट के दौरान उन्होंने जबरदस्ती शिल्पा को किस कर लिया था इस मामले में शिल्पा की मानें तो उन्हें संभलने तक का मौक़ा नहीं मिला था।
शिल्पा शेट्टी टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिसे उन्होंने जीता था पर शो के दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट जेड गुडी ने शिल्पा को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी जिस पर काफी बवाल मचा था बात इतनी बढ़ गई थी के जेड को शिल्पा से माफ़ी तक मांगना पड़ी थी।साल 2009 में शिल्पा उड़ीसा के साक्षीगोपाल मंदिर पहुंचीं थीं और वही के एक पुजारी ने उन्हें गाल पर किस कर लिया था वही इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था जिसके बाद शिल्पा को कहना पड़ा था कि वो पुजारी उनकी पिता की उम्र के हैं।