दोस्तो बॉलीवुड के नबाब सैफ अली खान को तो सभी जानते है वो किसी पहचान के मोहताज नही है ।जिस तरह से सैफ अली खान फेमस है उसी तरह उनका पटौदी पैलेस भी बहुत मशहूर है । आप तो जानते ही होगे सैफ अली खान का परिवार और उनकी बहन सोहा अली का परिवार अक्सर पटौदी पैलेस में एक साथ समय बिताते है जिसकी तस्वीर कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुई है ।जो उनके फैन्स को बहुत पसंद आती है अपने एक इंटरव्यू में सोहा ने पटौदी पैलेस के बारे में बहुत सी बताई । उन्होंने यह भी बताया कि पटौदी पैलेस और मुंबई की लाइफ मे कितना अंतर है इसके साथ ही सोहा ने और भी कई दिलचस्प बाते बताई जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।
सोहा अली खान ने हमको बतया की जब वो पटौदी पैलेस जाती है तब उनकी ज़िन्दगी में कही चीज़ो में फर्क आ जाता है उन्होंने हमको एक हैरान कर देने वाली बात भी बताई सोहा ने कहा की जब वो पटौदी पैलेस जाती है तब उनका नाम बदल जाता है आइये जानते है की सोहा ने इंटरव्यू में कहा क्या था सोहा ने कहा ”मैं जब भी पटौदी जाती हूं,मैं अपने साथ मुंबई से हमारे कुक को भी साथ ले जाती हूं. यहां (मुंबई में) वो मुझे दीदी कहकर बुलाता है और वहां (पटौदी में) वो मुझे Soha Bia कहता है. कुणाल को वो भैया कहता है और वहां उन्हें मिया कहता है, तो जब आप पटौदी में कदम रखते हैं तो कुछ चीजें बदल जाती हैं.’
आपको बता दे की सोहा ने हमको यह भी बताया की वो दो अलग अलग ज़िन्दगी जीती है उन्होंने यह भी बताया की मुंबई की दुनिया बिल्कुल मॉर्डन है तो वही पटौदी पैलेस की दुनिया पुरानी और पारंपरिक है. जो चीजें मुंबई में अच्छी लगती है, वो पटौदी पैलेस मेंनहीं और पटौदी में अच्छी लगती हैं वो मुंबई में नहीं. समय और जगह के हिसाब से आदत डालनी पड़ती है.’सिर्फ सोहा अली खान ही नहीं बल्कि उनके भाई सैफ अली खान भी अपनी बीवी करीना कपूर और अपने बच्चो के साथ में वह जाते रहते है जिसकी कही तस्वीरें सोशल मीडिया पर सैफ अली खान पोस्ट करते रहते है