मित्रों वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हुये है, जिन्होंने पहले के दशक में अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलो में एक अलग ही पहचान बना ली है, हालांकि कुछ ऐसे भी अभिनेता है, जो आज भी अपने अभिनय के जरिये लोगों को मनोरंजित कर रहे है, पर कुछ ऐसे भी अभिनेता है, जो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दूसरे फील्ड में काम कर रहे है। वहीं अगर बात की जाये बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की तो दमदार आवाज और संजीदगी से अभिनय करने वाले शत्रुघन सिन्हा अपने दौर के सबसे स्टाइलिश अभिनेता माने जाते थे, और इसी कारण उनको शॉटगन जैसे नामो से नवाजा जाता था, पर आज हम इनकी नही बल्कि इनकी सोनाक्षी सिन्हा के संबंध में बात करने वाले है।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज बॉलीवुड की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियो में अपना नाम लिखवा चुकी हैं। दबंग गर्ल के नाम से मशहूर सोनाक्षी सिन्हा जहाँ बेहद खूबसूरत हैं, वही अपने पिता की तरह काफी प्रतिभाशली भी हैं। बता दें कि 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में रही, रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की प्रेम कहानी के किस्से तो जगजाहिर थे, ऐसा कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी के बाद रीना रॉय को काफी समय तक डेट किया, जिस वजह से उनके शादीशुदा जिंदगी में काफी परेशानियां आई। इन दोनों की प्रेम कहानी 1975 में रिलीज हुई फिल्म कालीचरण से शुरू हुई थी, इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया, लोगों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया, इन दोनों ने लगभग 16 फिल्मों में काम किया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि शादी शुदा होने के बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के प्यार में पड़ गए, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा काफी हद तक रीना रॉय से मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि रीना रॉय शत्रुघ्न सिन्हा के प्यार में बहुत पागल हो गई थी और वह शत्रुघ्न सिन्हा से कहती थी कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी कर लें, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे,
शत्रुघ्न सिन्हा के करीबी पहलाज निहलानी ने बताया कि 1982 में मैंने रीना रॉय को एक फिल्म का ऑफर दिया तो रीना ने मुझसे कहा कि अपने दोस्त से जाकर कह दो कि मैं उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं. अगर वह राजी हैं, तो मैं उनके साथ फिल्म करूंगी. वरना मैं 8 दिन में शादी कर लूंगी. जब यह बात पहलाज निहलानी ने शत्रुघ्न सिन्हा को बताई तो वह फोन पर ही फूट-फूट कर रोने लगे. इसके बाद रीना रॉय ने क्रिकेटर मौसीन खान से शादी कर ली। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।