दोस्तों अपनी कॉमेडी से सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरने वाले और अपने अभिनय से सभी को कायल करने वाले फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जिन्होंने बहुत से किरदारों को बखूबी निभा कर लाखो को अपना फैन बना लिया है और आज दर्शको की दिलो पर राज कर रहे है .उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बहुत ही मुश्किल हालातो का सामना करना पड़ा था . दिन भर मेहनत करने पर मिलते थे बस 500 रुपये और आज सुनील ग्रोवर अपने अभिनय के दम पर इस मुकाम पर पहुँच गये कि लाखो रूपये कमाते है और जीते है लग्जरी लाइफ बन गये है करोड़ो की मालिक .सुनील ग्रोवर की कुल सम्पत्ति जानने की लिए लेख को अंत तक पढ़े .Kapil Sharma के पास रेंज रोवर तो BMW के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, करोड़ो के मालिक है ये कॉमेडियन
3 अगस्त 1977 को सुनील का जन्म मंडी डबवाली में हुआ था. सुनील को लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से बड़ी और ख़ास पहचान मिलती थी. इस शो में वे कभी डॉ मशहूर गुलाटी बनते तो कभी गुत्थी का रोल अदा किया करते थे. इन रोल में दर्शकों ने उन्हें ख़ूब पसंद किया.सुनील ग्रोवर टीवी पर काम करने के साथ ही फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुके है. वे सलमान खान और कैटरीना कैफ की साल 2018 में आई फिल्म ‘भारत’ में नज़र आ चुके है. वहीं वे ‘बागी’ में भी देखने को मिले थे. जबकि उन्होंने वेब सीरीज ‘तांडव’ में भी काम किया है.कुछ कर गुजरने की चाह लिए सुनील मुंबई आ गए थे. मुंबई में अपना गुजारा करने के लिए अभिनेता ने कमा किया. वे अपने साक्षात्कार में बता चुके है कि उनकी पहली कमाई महज 500 रुपये थी. लेकिन उन्हें यह पता था कि मैं आगे जाकर सफ़ल होऊंगा और ढेर सारा पैसा कमाऊंगा.सुनील सबसे पहले कॉमेडी सीरीज हंसी के फव्वारे में नज़र आए. यहां उन्होंने ‘सुड’ नाम का किरदार अदा किया और छा गए. उन्होंने आगे जाकर फिल्मों में ‘प्यार तो होना ही था’ से अपने कदम रखे थे. लेकिन ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.उड़ती फ्लाइट में ही चल गए थे जूते,कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर कभी थे पक्के दोस्त अब बन गए जानी दुश्मन
सुनील की पत्नी है बेहद ख़ूबसूरत लेकिन मीडिया से रहती है दूर
सुनील की पहली कमाई 500 रुपये थी लेकिन वे अब एक एपिसोड से 10 से 15 लाख रुपये की कमाई कर लेते है. जबकि एक फिल्म के लिए 50 लाख रुपये लेते है. वहीं उनकी कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपये बताई जाती है.सुनील के कार कलेक्शन पर नज़र डालें तो उनके पास बीएमडब्ल्यू की एक रॉयल कार, BMW 5 Series है.सुनील के पास मुंबई में एक एक आलीशान घर है जिसमें वे अपने परिवार के साथ रहते है.सुनील की शादी आरती ग्रोवर से हुई थी. कपल का एक बेटा है जिसका नाम मोहन ग्रोवर है.