मित्रों वैसे तो फिल्मी दुनिया में कई ऐसी फिल्में आयी जिनको लोगों द्वारा काफी प्यार मिला है। वहीं अगर बात की जाये हालही में रीलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तो यह फिल्म सबसे कम बजट यानी महज 4 करोड़ में बनी होने के बउजूद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी ऐसे में इस फिल्म का चर्चा में रहना एक आम बात है। बता दें कि फिल्म फिल्म द कश्मीर फाइल्स धारा 370 व 35A की आंड़ में हुये अत्याचारों पर आधिारित है। यही वजह है कि इस फिल्म को देख लेने के बाद हर कोई भावुकता में बह जाता है। वहीं देशभर में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म के चर्चा में आते ही शुरू हुआ और नया बवाल क्योंकि अब पंडितों के हत्यारों को मिलेगी सजा। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहें।फ़िल्म हिट होते ही होने लगा कश्मीरी पंडितों के हत्यारों का हिसाब,यासीन मलिक और बिट्टा कराटे पर टूटा कहर
दरअसल जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों द्वारा दर्ज करवाए गए मामलों को खोलने की बात कही है, आपको बता दें कि फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ में दिखाए गए अत्याचारों और कश्मीरी पंडितों द्वारा 90 के दशक में दर्ज करवाई गई एफआईआर को लेकर बात करते हुए दिलबाग सिंह ने कहा, ‘अगर कोई खास बात सामने आती है तो हम उस पर ध्यान देंगे,’ कश्मीरी पंडितों को लेकर चल रही बहस अब सड़क से उठकर संसद तक पहुंच गई है, मंगलवार को संसद सत्र के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा होती हुई नजर आई, संसद सत्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं, संसद से बाहर निकलते हुए जब फारुक अब्दुल्ला से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें एक आयोग नियुक्त करना चाहिए और यह उन्हें बताएगा कि कौन जिम्मेदार है।The कश्मीर फाइल्स के 200 करोड़ कमाते ही अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी,कह दी ये बात
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के चर्चा में आते ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि हाल में रिलीज हुई फिल्म ऐसे हालात पैदा कर रही है, जो देश की सामाजिक एकता और अखंडता को भारी नुकसान पहुंचा सकती है, येचुरी ने 23वें माकपा महाराष्ट्र राज्य सम्मेलन से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 1990 में कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर बात करने वाली पहली पार्टी थी, उसके विधायक ने उस समय जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था, उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने कश्मीरी पंडितों की संपत्तियों की रक्षा की है, वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी, अग्निहोत्री द्वारा अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी जान का खतरा होने का दावा करने के हफ्तों बाद यह कदम उठाया गया, Y कैटेगरी की सुरक्षा के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सात से आठ कमांडो चौबीसों घंटे अग्निहोत्री की सुरक्षा करेंगे, ये सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई। इस संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।