दोस्तों इन हर तरफ बस निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ही चर्चे है इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 223 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस को हिला डाला .आपको बता दे 156 करोड़ की कमाई तो ‘आरआरआर’ की भारत में ही हो गयी थी .दिन प्रति दिन ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोडती हुयी नज़र आ रही है .आपको बता दे ‘आरआरआर’ के आलावा 9 और ऐसी फिल्मे है जिसने कम समय में ही 200 करोड़ की कमाई की है . कौन सी है वो भारतीय फिल्मे जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े . RRRमें अजय देवगन ने मारी 10 मिनट की खास एंट्री,लेकिन फीस के मामले में छोड़ा फ़िल्म के हीरो को भी पीछे
1) बाहुबली 2
2017 में रिलीज हुई डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 इस सूची में आरआरआर के बाद टॉप पर हैं. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 217 करोड़ की कमाई की थी.
2) दंगल
पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म दंगल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कलेक्शन की थी.
3) धूम 3
साल 2013 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म धूम 3 ने सिर्फ 3 दिन में ही पूरी दुनिया में 203 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म में आमिर खान के आलावा कैटरिना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी थे. KGF 2 के लिए यश ने ली सबसे बड़ी फीस, रवीना को मिला बस इतना पैसा
4) टाइगर जिंदा हैं
2017 में रिलीज हुई सलमान खान और कैटरिना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा हैं’ ने सिर्फ 4 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ की कलेक्शन की थी.
5) सुल्तान
साल 2016 में सलमान खान ‘सुल्तान’ फिल्म में पहलवानी करती हुई दिखाई दी थी. इस फिल्म ने रिलीज के 4 दिनों बाद 200 करोड़ के क्लब में जगह बना ली थी.
6) प्रेम रतन धन पायो
सलमान खान और सोनम कपूर की इस फिल्म में सिर्फ पांच दिनों में ही दुनियाभर में 202 करोड़ की कमाई की थी.
7) पुष्पा
‘पुष्पा’ अल्लू अर्जुन को पहली फिल्म हैं जो पांच भाषाओँ में रिलीज हुई हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई कर ली थी.
8) किक
सलमान खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हूडा जैसे मल्टीस्टारर फिल्म किक ने रिलीज के बाद पहले हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था.
9) संजू
संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था. फिल्म की कमाई की बात की जाए तो संजू ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ की कलेक्शन की थी.