बॉलीवुड की मायावी दुनिया हमारे लिए किसी स्वप्नलोक से कम नहीं है, क्योंकि हमें पता है कि जो एक बार कैमरे पर नज़र आ गया, वो हमेशा के लिए अमर हो जाता है. भले ही वो इस दुनिया में रहे या न रहे, उसकी फ़िल्में दर्शकों के बीच उसे हमेशा बनाये रखती हैं. अपनी इसी पहचान को पाने के लिये आम तो आम कई ख़ास लोग भी बॉलीवुड में खींचे चले आये. आज यहां हम बॉलीवुड के ऐसे सेलिब्रिटीज़ के बारे में बता रहे हैं, जो रॉयल परिवार से रिश्ता रखते हैं. कोई राजकुमारी, तो कोई नवाब, तो कोई किसी बड़े वंश का वंशज आइये जानते है कौन हैं वो सेलेब्रिटी
1) अदिति राव हैदरी :- ख़ूबसूरत और ग्रेसफुल अदिति राव हैदरी को देखकर यकीन हो जाता है कि वो किसी रजवाड़े खानदान से हैं. उनका रहन सहन और जीने का सलीका बेहद आकर्षक है. अदिति राव हैदरी दो रॉयल परिवारों से रिश्ता रखती हैं. वो मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी, जो पहले हैदराबाद के प्रधानमंत्री और असम के पूर्व गवर्नर के भतीजी की पोती हैं. इसके अलावा हैदरी के दादा राजा जे रामेश्वर राव थे, जो वानापार्थी (कोलोनियल भारत का अंग जो आज तेलंगाना का महबूबनगर है) का प्रशासन संभालते थे. अदिति ने 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी भरतनाट्यम नृत्य में भी पारंगत हैं.
2) किरण राव :- आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव जो कि डायरेक्टर हैं, वो भी रॉयल परिवार से रिश्ता रखती हैं. वो वानापार्थी के राजा जे रामेश्वर राव के परिवार से हैं. उनके दादा वानापार्थी (कोलोनियल भारत का अंग जो आज तेलंगाना का महबूबनगर है) के राजा थे. आपको बता दें कि किरण राव और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ममेरी बहनें हैं.
3 ) भाग्यश्री :- मैंने प्यार किया फिल्म से सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली भाग्यश्री दरअसल एक राजकुमारी हैं. मैंने प्यार किया में अपनी मासूम अदाकारी से सबका दिल जीतनेवाली भाग्यश्री रॉयल परिवार से हैं. जी हां, उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली, महाराष्ट्र के राजा हैं
4). सागरिका घाटगे :- चक दे इंडिया की प्रीति सबरवाल सागरिका घाटगे की बॉलीवुड एंट्री शाहरुख़ की इसी फिल्म के साथ हुई. आज भी सब उन्हें चक दे गर्ल के नाम से जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वो सचमुच नेशनल लेवल हॉकी प्लेयर हैं. सागरिका कोल्हापुर के शाहू महाराज के परिवार से रिश्ता रखती हैं. उनके पिता कागल के शाही परिवार से हैं, जबकि उनकी दादी इंदौर के तुकोजीराव होलकर III की बेटी हैं.
5) सैफ अली खान और सोहा अली खान:-बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान दोनों की मशहूर पटौदी खानदान से हैं. रॉयल परिवार की परवरिश सैफ और सोहा के व्यवहार और रहन सहन में साफ़ नज़र आती है. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी इस पटौदी खानदान के आखिरी पटौदी थे, इसके बाद भारत सरकार ने यह टाइटल रद्द कर दिया. राजवाड़ा परंपरा को ख़त्म करने से पहले मंसूर अली खान पटौदी 1952 से 1971 तक पटौदी नवाब थे. इसके बाद उन्होंने यह टाइटल सैफ अली खान को दे दिया था. इस तरह सैफ अली खान पटौदी के 10वें नवाब हैं.
6 ) मनीषा कोइराला :- बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी रॉयल परिवार से हैं. नेपाल में जन्मी और पली बढ़ी मनीषा कोइराला के परिवार वाले न सिर्फ़ रॉयल हैं, बल्कि उनके दादा और दो चाचा देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. मनीषा कोइराला के पिता भी राजनेता हैं और पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ख़ामोशी की यह ख़ूबसूरत अदाकारा शाही घराने से ताल्लुक रखती है.
6 ) सोनल चौहान:- मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाकर जन्नत फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली सोनल चौहान भी रजवाड़े खानदान से रिश्ता रखती हैं. बेहद ख़ूबसूरत और दिलकश अदाकारा सोनल चौहान ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं. उन्होंने 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म भी रह चुकी हैं. सोनल चौहान का जन्म राजपूत परिवार में हुआ है, जिनका संबंध देश के शाही राजपूत वंशजों से हैं.
7 ) रिया सेन और रायमा सेन :- रिया सेन और रायमा सेन दोनों ही मशहूर भारतीय अभिनेत्री मुन मुन सेन की बेटियां हैं. रिया और रायमा सेन के ननिहाल का परिवार जहां पूरी तरह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित है, वहीं उनके पिता का परिवार त्रिपुरा के शाही परिवार से रिश्ता रखता है. उनकी दादी ईला देवी कूचबिहार की राजकुमारी और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं.