मित्रो वैसे तो फिल्मी दुनिया हो या फिर कोई अन्य प्रोफेशनल लगभग सभी के विषय में अक्सर खबरे सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जो कि उनकी कमाई से संबंधित रहती है। अगर कमाई की बात की जाये तो हमारी फिल्म इंड्रस्टी में कई ऐसे सितारे है जो कि कमाई के मामले में अम्बानी को भी पीछे छोड़ दिया है। हालाकि ये बात अलग है कि इंड्रस्टी में कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुये है। इसी क्रम में आज हम साउथ फिल्म इंड्रस्टी के कुछ ऐसे दिग्गज अभिनेताओं के संबंध में बताने वाले है, जिनकी फीस जानकर आप लोगों को भी लग सकता है झट-का।RRRमें अजय देवगन ने मारी 10 मिनट की खास एंट्री,लेकिन फीस के मामले में छोड़ा फ़िल्म के हीरो को भी पीछे
दरअसल इन दिनों कई फिल्में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं फिल्म पर हुये खर्चे व कमाई को लेकर भी काफी खबरे चर्चा में रही है आरआरआर,पुष्पा और केजीएफ चैप्टर 2 के साथ साउथ फिल्मों के सुपरस्टार की मांग हिंदी दर्शकों के बीच बढ़ रही है। यही वजह है कि यह सभी एक्टर को एक फिल्म के पीछे करोड़ों की फीस मिलती है। आपको बता दें कि बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर की 1000 करोड़ से अधिक की कमाई यह बताती है कि बीते 5 साल में साउथ फिल्मों के साथ फिल्म से जुड़े कलाकारों की लोकप्रियता भी आसमान तक पहुंची है। प्रभास, अल्लू अर्जुन, रामचरण, जूनियर एनटीआर के साथ कई ऐसे साउथ के सुपरस्टार्स हैं जो कि एक फिल्म के पीछे करोड़ों की कमाई के साथ फिल्म की कमाई लेते हैं। जो कुछ इस प्रकार से है….
जूनियर एनटीआर की फीस : जूनियर एनटीआर साउथ के बादशाह माने जाते हैं। कमाई के लिहाज से सालों से जूनियर एनटीआर बॉक्स आफिस पर राज कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर की हाल ही में आरआरआर रिलीज हुई जो कि 1000 करोड़ के करीब की कमाई कर चुकी है। एनटीआर को आरआरआर के लिए 45 करोड़ के करीब की फीस मिलने की खबर है ।KGF 2 के लिए यश ने ली सबसे बड़ी फीस, रवीना को मिला बस इतना पैसा
अल्लू अर्जुन की फीस : पुष्पा फिल्म से तहलका मचाने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता हिंदी दर्शकों के बीच भी छा गई है। पुष्पा से पहले ही अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट अनुसार अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए 40 से 50 करोड़ के करीब की फीस मिली।
बाहुबली प्रभास की कमाई : बाहुबली प्रभास की कमाई भी करोड़ों में है। प्रभास की हाल ही में राधे श्याम रिलीज हुई। इसके बाद प्रभास की आदिपुरुष भी रिलीज होगी। ऐसे में प्रभास की फीस को लेकर जो मीडिया रिपोर्ट सामने आयी है इसके आधार पर प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए 100 करोड़ से अधिक फीस चार्ज करते हैं।
यश ने की इतने करोड़ कमाई : कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हो रही है। इससे पहले केजीएफ के साथ यश पहले ही कन्नड़ स्टार से खुद की गिनती साउथ के स्टार एक्टरों में करवा चुके है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार यश ने केजीएफ के लिए 30 से 35 करोड़ की फीस ली।
महेश बाबू की इतनी कमाई : साउथ फिल्मों में एक नाम महेश बाबू का भी है। महेश बाबू की लोकप्रिय साउथ फिल्मों के दर्शकों के बीच आसमान छूती है। मिली जानकारी अनुसार महेश बाबू को एक फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ के बीच की फीस लेते हैं।
उपरोक्त जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।