दोस्तों देश भर में करवाचौथ का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और खास बात यह है कि यह त्यौहार हर महिला का पसंददीदा और प्यार का त्यौहार होता है इस पर्व में हर महिला पूरा दिन निर्जला व्रत रखने के उपरांत छलनी से चांद देखकर अपना व्रत पूरा करती हैं हालाकि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी ये त्योहार काफी पसंद है इस दिन वह भी काफी सज-धज कर पूजा-पाठ करती हुयी नजर आती हैं लेकिन इंडस्ट्री में ऐसी भी कई अभिनेत्रियां हैं, जो बिना शादी के भी करवाचौथ का व्रत रख चुकी हैं.वहीं कुछ अभिनेत्रियां तो अभी भी व्रत करती हैं तो आइये जानते है कि कौन कौन सी अभिनेत्रिया है जो शादी के पहले से ही रखती है करवाचौथ का व्रत .जानने के लिए बने रहे लेख के अंत तक.
टीवी की दुनिया की कुछ मशहूर बिन ब्याही अभिनेत्रियां भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, देखिए ये लिस्ट
आइये जानते है कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी अभिनेत्रिया है जो शादी के पहले रखी है करवा चौथ का व्रत……………
फरनाज शेट्टी :-
टीवी एक्ट्रेस फरनाज शेट्टी भी शादी से पहले करवा चौथ का व्रत कर चुकी हैं। फरनाज ने बालिका बधू, एक वीर की अरदास- वीरा, वारिस जैसे कई चर्चित टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। साल 2017 में फरनाज अपने वारिस को-एक्टर नील मोटवानी को डेट करने लगी थी। उसी साल दोनों ने एक दूसरे लिए करवा चौथ व्रत भी रखा था लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
अंकिता लोखंडे :-
पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। भले ही आज अंकिता अब शादीशुदा को गई हैं लेकिन अंकिता शादी से पहले से ही करवा चौथ व्रत करती आ रही हैं। बिना शादी के करवा चौथ व्रत को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें इसका कॉन्सेप्ट पसंद है। उन्हें इस त्योहार पर मेहंदी लगाना और ट्रेडिशनल स्टाइल में तैयार होना सबसे ज्यादा पसंद है इसलिए वो काफी वक्त से यह वर्त करती आ रही हैं।
आरती सिंह :-
बिग बॉस-13 फेम आरती सिंह का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है जो शादीशुदा ना होते हुए भी हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं। एक इंटरव्यू में आरती ने कहा था, ‘ना मैं शादीशुदा हूं ना ही रिलेशनशिप में हूं लेकिन मैं अपने साथी के लिए व्रत रख रही हूं। मैं अब शादी करना चाहती हूं और अरेन्ज मैरिज के लिए भी तैयार हूं।’
हिमानी शर्मा :-
टीवी सीरियल दिल से दिल तक फेम हिमानी शर्मा भी शादीशुदा ना होने के बावजूद हर साल करवा चौथ का व्रत करती हैं। खास बात ये है कि वो इस व्रत को जब से कर रही हैं जब वो चौथी क्लास में थी। हालांकि वो यह व्रत अच्छे पति के लिए नहीं करती हैं बल्कि अपने माता-पिता के लिए करती हैं। उनका कहना है कि यह व्रत सिर्फ पति के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी के लिए रख सकते हैं जिनसे आप प्यार करते हैं।