मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि सोशल मीडिया मौजूदा समय में अजीबो गरीब किस्सों का अड्डा बनता जा रहा है। कई बार कुछ ऐसी खबरे सुनने में आ जाती है, जिसे सुन लेने के बाद काफी हैरा-नी होने लगती है। कुछ ऐसी ही खबर आज भी सुनने में आ रही है, जिसके अनुसार एक लड़की 22 से केवल नॉनवेज खा रही है। दाल-चावल, रोटी-सब्जी को कभी इस लड़की ने हाथ भी नही लगाया है। आज हम इसी लड़की के संबंध में बात करने वाले है, जिसकी अब ऐसी हालत हो गई है, जिसे देख आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें। 23 साल की लड़की हर रोज कमा रही है 41 हज़ार रूपये, करती है ये काम
आपको बता दें कि कुछ लोगों को वेजिटेरियन खाना पसंद होता है, तो कुछ लोगों को नॉनवेजिटेरियन फूड्स पसंद होते हैं, कुछ लोगों को नॉनवेज खाना पसंद नहीं होता तो कुछ को नॉनवेज से एलर्जी होती है, आपने ये तो सुना ही होगा कि आपके परिवार वाले, दोस्त या फ्रेंड्स नॉनवेज नहीं खाते, पर क्या आपने सुना है कि कोई ऐसा शख्स है जो वेजिटेरियन को बिल्कुल हाथ ही ना लगाता हो? शायद नहीं सुना होगा, पर एक लड़की ऐसी है जिसने पिछले 22 साल से शाकाहारी खाना नहीं खाया है, वह रोजाना नॉनवेज खाना ही खाती है। 22 साल से लगातार नॉनवेज फूड्स खाती आ रही लड़की का नाम समर मोनरो है, जो कि कैंब्रिज की रहने वाली हैं, इनकी उम्र मात्र 25 साल है और इन्होंने 22 साल से शाकाहारी फूड बिल्कुल नहीं छुआ है, उनके मुताबिक, जब वे 3 साल की थीं, तब उन्हें मैश किए हुए आलू खाने के लिए मजबूर किया गया था, बस उस दिन के बाद से उन्होंने कभी भी शाकाहारी फूड नहीं खाया। एक बार उनसे किसी ने एक दाना मटर खाने पर लगभग 1000 पाउंड यानी करीब एक लाख रुपये देने की शर्त लगाई थी, लेकिन उन्होंने फिर भी मटर का दाना नहीं खाया था।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि समर मोनरो अभी भी सिर्फ कुरकुरे और पतले चिप्स ही खा सकती हैं, पर इसके अलावा वे कुछ भी नहीं खाती हैं, अगर वे कोई चिकन वाले फूड्स भी खाती हैं, तो वे भी कुरकुरे होने चाहिए, समर, अवॉइडेंट रिस्ट्रिक्टेड फ़ूड इन्टेक डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, जो कि एक फोबिया है। उन्होंने बताया है कि वो विटामिन-मिनरल जैसे किसी भी सप्लीमेंट का वे प्रयोग नहीं करतीं, पर फिर भी वे पूरी तरह सेहतमंद हैं, उन्होंने कई ब्लड टेस्ट भी कराए लेकिन कोई भी प्रॉब्लम नहीं निकली, लेकिन एक समय उनकी लाइफ में ऐसा वक्त भी आया कि कहीं पर चिकन नगेट्स खाते समय उसमें उन्हें मुर्गे की नस मिली, उसके बाद उन्होंने तीन महीने तक चिकन खाना बंद कर दिया था, इसके अलावा, कुछ दूसरे नॉनवेज फूड्स से वह मात्र 100 कैलोरी का सेवन कर रही थीं। शादी करके ये काम करना चाहती है जया किशोरी,देखिये बचपन की तस्वीरें
समर बताती हैं कि मैं फिजिकली रूप से पूरी तरह फिट हूं, लेकिन खाना न खा पाने से मैं मेंटली रूप से काफी प्रभावित होती हूं. जब लोग मेरे सामने खाना खाते हैं, तो मेरा भी मन करता है कि मैं खाऊं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती, मैंने एक बार फल खाने की कोशिश की थी, लेकिन मैं बीमार पड़ गई थी समर अपने 26 साल के पार्टनर डीन मैकनाइट के साथ रहती हैं, वे लोग अगर बाहर खाने पर भी जाते हैं, तो ऐसे रेस्टोरेंट में जाते हैं, जहां पर खाने की कम वैरायटी हों। कुछ मामलों में इस डिसऑर्डर के कारण भूख का अहसास नहीं होता या फिर वे खाने को मजे के साथ नहीं खा सकते, इस स्थिति वाले लोगों का वजन कम हो सकता है, वजन बढ़ सकता है और खराब खाने के कारण उनमें विटामिन-मिनरल की कमी हो सकती है, अगर किसी को इस डिसऑर्डर का अनुभव होता है, तो उसे डॉक्टर से बात करनी चाहिए। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।