मित्रों फिल्म जगत में ऐसी कई फिल्में आयी है, जो देखने के पश्चात जहन में हमेशा बसी रहती है, शायद आपको लोगो को याद होगा कि पहले के दशक में एक फिल्म आयी थी, चाची 420, जो एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी, जो कि उन दिनो काफी पसन्द की गई थी, आज हम इसी फिल्म से जुड़ी एक बाल कलाकार के संबंध में बताने वाले है। बड़ी होकर बेहद हॉट दिखती है ऋतिक रोशन की बहन,तस्वीरें देख लड़के हो रहे फ़िदा
दरअसल इस फिल्म के मुख्य अभिनेता कमल हसन थे, फिल्म ‘चाची 420’ तो आप सभी ने बहुत बार देखी ही होगी। फिल्म में तब्बू और अमरीश पूरी ने भी मुख्य भूमिका निभायी थी और फिल्म में कमल हासन ने अपनी बेहतरीन स्टिंग से सभी का मनोरंजन किया था, पर इन सब के अतिरिक्त फिल्म में एक प्यारी बच्ची भी थी जिसने अपनी प्यारी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। रोतीं बिलखती कचरे के ढेर से मिथुन ने जिस बच्ची को उठाया, आज खूबसूरती में देती है बड़ी बड़ी हिरोइनों को टक्कर
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि फिल्म ‘चाची 420’ में जो छोटी बच्ची थी वो और कोई नहीं बल्कि दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ही है, इन्होने फिल्म में तब्बू और कमल हसन की बेटी भारती की भूमिका निभाई थी, पर अब वह बच्ची काफी बड़ी हो गयी हैं और बहुत ही अधिक खूबसूरत हो गयी हैं। फातिमा ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल ‘ में बहुत ही बेहतरीन किरदार निभाया था। जैसा की आप सभी लोग अवगत ही होगें कि फिल्म ‘दंगल ‘ में फातिमा ने रेसलर गेता फोगाट की भूमिका निभाई थी। इस अभिनय के लिए फातिमा ने कड़ी मेहनत की थी, आखिरकार अंत में उनकी मेहनत रंग लायी थी। आपको बता दे कि इस फिल्म से पहले भी फातिमा ने बड़ी स्क्रीन पर काम किया हैं, इन्होने बॉलीवुड फिल्म ‘तहान’, ‘बिट्टू बॉस’ और ‘आकाश वाणी’ में भी अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई थी, यहाँ तक की इन्होने टीवी शोज ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही किजो’ में भी काम किया है, पर शायद ही किसी ने उन्हें पहचाना होगा। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।