आज के समय में सोशल मीडिया इतनी तरक्की कर चुका है कि अधिकतर लोगो की कमाई का जरिया सोशल मीडिया बन चूका है लोग ऑन लाइन काम करके खुब पैसे कमा रहे है किसी ने ऑनलाइन शोपिंग सेंटर खोल रखा तो कोई अपने टेलेंट के दम पर पैसे बटोर रहा है लेकिन एक लड़के ने तो कमाल ही कद दी ! ये 20 साल का लड़का दुसरे लोगो की गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्ट करने का बिजनस चला रहा है और हफ्ते में ही लाखो रूपये कमा रहा है !
अलबामा (Alabama) के येर्कवुड में रहने वाला जेवियर लॉन्ग (Xavier Long) नाम का शख्स सोशल मीडिया पर लोगों की गर्लफ्रेंड्स से फ्लर्टिंग करता है और इन लड़कियों के पार्टनर्स खुद उसे इस काम के लिए पेमेंट देते हैं. आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि ये लड़का अपने इसी अजीबोगरीब काम से हर हफ्ते करीब डेढ़ लाख रुपये की कमाई करता है. दरअसल ये लोग जे़वियर से अपनी पार्टनर्स का लॉयलिटी टेस्ट कराते हैं.
ऐसे चल निकला अजीबोगरीब बिजनेस
रिपोर्ट के मुताबिक ज़ेवियर के इस अनोखे काम की शुरुआत तब हुई, जब उनके इंस्टाग्राम पर एक फॉलोअर ने उनसे मदद मांगी. उसने अपनी गर्लफ्रेंड का लॉयलिटी टेस्ट करवाया और इस टेस्ट के बारे में अपने टिकटॉक अकाउंट पर लोगों को बताया. इस वीडियो के वायरल होते ही ज़ेवियर को लोगों की रिक्वेस्ट आने लगीं कि वे उनके रिश्ते में भी ऐसा टेस्ट करें. धीरे-धीरे रिक्वेस्ट की संख्या बढ़ी तो ज़ेवियर ने इसके लिए चार्ज करना भी शुरू कर दिया. वे अपने किए गए लॉयलिटी टेस्ट के वीडियो टिकटॉक पर शेयर करते रहते हैं
वाइस न्यूज़ से बात करते हुए ज़ेवियर कहते हैं कि वे एक टेस्ट के लिए 744 रुपये चार्ज करते हैं. अगर महिला टेस्ट में फेल हो जाती है तो वे लोगों का पैसा वापस कर देते हैं. अब तक उन्हें एक अमीर शख्स ने 55 हज़ार रुपये एक टेस्ट के लिए दिए थे, हालांकि यहां उसकी पार्टनर टेस्ट में फेल हुई थी. ज्यादातर केसेज़ में उन्हें 7 हज़ार रुपये तक मिलते हैं. हफ्ते में डेढ़ लाख और महीने में ज़ेवियर की कमाई 10 लाख रुपये तक हो जाती है. ऐसे में उन्हें नौकरी की ज़रूरत ही नहीं पड़ती.