दोस्तों बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सितारे है जिनके पिता का बॉलीवुड में बहुत नाम उन्ही सितारों में से एक है अभिषेक बच्चन . अभिषेक के पिता अमिताभ ने मेहनत और संघर्ष कर नाम दौलत शौहरत हासिल की है और अपने पिता के नक्शे कदम पर चल कर अभिषेक ने भी बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बनाई है और अपने पिता की तरह ही नाम ,दौलत शौहरत सब हासिल किया है . इतना सब हासिल होने के बाद भी अभिषेक को इस बात का जरा भी गुमान नही है .इसके साथ ही ऊन्हे जीवनसाथी के रूप में मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय मिली है . अज हम आपको अभिषेक और उनकी सम्पत्ति से जुडी जानकारी देने वाले है .आखिर कुल कितनी सम्पत्ति के मालिक है महानायक अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक .Kapil Sharma के पास रेंज रोवर तो BMW के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, करोड़ो के मालिक है ये कॉमेडियन
पिता को भी देते हैं सम्पति के मामले में टक्कर अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन जी का जन्म 5 फरबरी 1976 में हुआ था. अभिषेक बच्चन के पास करोड़ो की सम्पति हैं जो उन्होंने खुद की मेहनत और लगन से कमाई है. जी हाँ अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड को बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं जिनकी बदौलत उनके पास करोड़ो की सम्पति हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला हैं कि अभिषेक बच्चन कुल 28 मिलियन डॉलर की सम्पति के मालिक हैं अगर इसको भारतीय करेंसी में बदला जाए तो अभिषेक बच्चन कुल 228 करोड़ की सम्पति के मालिक हैं.यही कारण हैं जिसकी वजह से बोला जाता हैं कि सम्पति के मामले में अभिषेक बच्चन अपने पिता से बिल्कुल भी कम नही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभिषेक बच्चन बहुत सारे स्पर्ट्स में टीम के मालिक भी हैं. अभिषेक बच्चन की ” हीरो इंडियन फुटबॉल लीग ” में भी खुद की टीम हैं जिसका नाम चेन्नई एफ.सी हैं. इसके अलावा अभिषेक बच्चन की भारत मे खेली जानी वाली कबड्डी की सबसे लोकप्रिय लीग प्रो कबड्डी में भी खुद की टीम हैं जिसका नाम जयपुर पिंक पैंथर्स हैं.
मेहँगी गाडीयो का रखते हैं शॉक
अभिषेक बच्चन के लिए बोला जाता है कि इन्हें मेहँगी ओर लक्सरी गाडीयो का बहुत ही ज्यादा शॉक हैं क्योंकि जी तरह का उनका कार के कलेक्शन हैं वह कोई साधारण नही हैं. आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन के पास बीएमडब्ल्यू का सबसे टॉप मॉडल हैं जिसकी कीमत 15 करोड़ हैं और साथ ही अभिषेक के पास रोल्स रोवर का सबसे टॉप मॉडल हैं जिसकी कीमत 18 करोड़ हैं.