दोस्तों सभी को मालूम है चाहे कितना भी सेहत का ध्यान रख लो कितना ही परहेज कर लो लेकिन आजकल पता नहीं चलता इंसान का स्वास्थ्य कब बिगड़ जाये. ऐसा ही कुछ हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के साथ हुआ था .तबियत बिगड़ने की वजह से काफी समय वे अस्पताल में रहे और इलाज के दौरान ब्रेन डेड होने की वजह से उनका निधन होगया . इसी के चलते अचानक से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया .जिसके बाद भी मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ. मुलायम सिंह यादव अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे .उनकी हालत इतनी बिगड़ गयी जिस कारण उनका नि धन हो गया .इस खबर से राजनीति की दुनिया में मातम छाया हुआ है .लेकिन ऐसे में भी बहुत से लोग ये जानने को बहुत उत्सुक है कि मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के लिए कुल कितनी सम्पत्ति छोड़ गए है और उनका वारिस कौन होगा .जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .
मुलायम सिंह की कमाई का जरिया
मुलायम सिंह यादव अपने पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक, सपा संरक्षक मुलायम सिंह कृषि और लोकसभा से मिलने वाले वेतन के जरिए कमाई करते हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जारी हलफनामे के अनुसार उनके बैंक खाते में 56 लाख रुपये जमा है और लगभग 16 लाख रुपये की नगदी है।
मुलायम सिंह की कृषि और जमीन
पूर्व मुख्यमंत्री इटावा के सैफई के रहने वाले हैं। उनके पास कृषि योग्य करोड़ों की संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुलायम के पास सात करोड़ रुपये से अधिक की कृषि भूमि है। साथ ही 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की गैर कृषि भूमि है।
मुलायम सिंह का घर और गाड़ियां
सपा प्रमुख के पास एक टोयोटा कार है, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये से अधिक है। लगभग 50 हजार से ज्यादा कीमत का उनके पास एलिमिनेटर वाहन भी है। घर की बात करें तो मुलायम सिंह का लखनऊ में घर है, जहां वह पत्नी साधना के साथ रहते थे। इटावा में भी उनका एक प्लॉट है।
मुलायम सिंह की संपत्ति
साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव करीब 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। नामांकन दाखिल करते समय शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति 16 करोड़ 52 लाख 44 हजार 300 रुपये बताई थी। हालांकि इसके पहले साल 2014 लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह ने 11 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा हलफनामे में बताई थी।