मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है कि फिल्मी दुनिया में कई ऐसे दिग्गज अभिनेताओं व अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनायी है। वहीं इन फिल्म स्टार्स के द्वारा फिल्म इंड्रस्टी ने कई ऐसी फिल्में दी है, जो कि आज भी लोगों द्वारा काफी पसन्द की जा रही है, हालाकि कुछ फिल्मे ऐसी भी हुई है, जो कुछ विवादों के चलते अभी भी रीलीज नही हो सकी। बता दें कि हालही में रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा द राइज रीलीज हुई। इन दिनों इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। वहीं इस फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना महज 6 साल के अपने करियर में बन गई करोड़ों सम्पत्ति की मालकिन। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
दरअसल फिल्म अभिनेत्री रश्मिका ने अपने छोटे फिल्मी करियर में ही खूब सारी दौलत कमाई है, रश्मिका सिर्फ फेमस ही नहीं हुई हैं बल्कि पैसेवाली भी बन चुकी हैं, उनके पास कई लग्जरी घर व दूसरी संपत्ति भी हैं। बता दें कि रश्मिका की पहली फिल्म 2016 में आई किरिक पार्टी थी, ये उस वक्त कन्नड़ भाषा की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बनी थी। उनकी कमाई का बड़ा जरिया तो फ़िल्में ही हैं, रश्मिका एक फिल्म की फीस करीब 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं, इसके अतिरिक्त वो एड भी करती हैं, पिछले दिनों उनका एक एड विक्की कौशल के साथ भी आया था।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि रश्मिका के पास 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, इसमें बंगलुरु और गोवा में बने विला भी हैं, बंगलुरु में बना उनका विला तो करीब 8 करोड़ रुपए का है, गोवा वाले विला की फोटो वो अपने सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं, इसके साथ उनका एक घर हैदराबाद में भी है, ये करोड़ो का घर उन्होंने 2020 में खरीदा था। इसके अतिरिक्त उनके पास कई सारी लक्जरी गाड़ियां भी हैं, उनके पास करीब 50 लाख कीमत की मर्सडीज बेंज सी-क्लास है, तो ऑडी क्यू 3 भी, इसके अलवा टोयोटा इनोवा और हुंडई क्रेटा भी उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं। वहीं अगर फिल्म फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द मिशन मजनू नाम की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी, खबरों में उनका नाम सुपर स्टार विजय देवरकोंडा से जोड़ा जाता है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।