मित्रों वैसे तो इन दिनों फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर काफी खबरे चर्चा में रही है, क्योंकि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है, यहीं वजह है, कि यह फिल्म कमाई के मामले में कई बड़ी बजट वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है। आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म के साथ दूसरे तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। ट्विटर पर मोहम्मद रफी का गाया एक गाना वायरल हो रहा है, जिसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि कश्मीर के जिक्र वाले इस गाने को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था।महान कवी संतोष आनंद बोले मेरे तो गाने से ही ‘कश्मीर’शब्द को हटा दिया गया था,लेकिन सच्चाई कभी नही छुपती
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘जौहर इन कश्मीर’ फिल्म का गाना ‘कश्मीर है भारत का, कश्मीर न देंगे’ वायरल हो रहा है। इस गाने के साथ दावा किया जा रहा है कि इसे पाकिस्तान के दबाव में बैन कर दिया गया था। दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता सारिका ए जैन ने गाने का वीडियो शेयर किया और लिखा- ‘कहते हैं मोहम्मद रफी के गाए इस गाने पर पाकिस्तान को आपत्ति हुई और उस समय भारत सरकार से इस गाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया था और कांग्रेस ने उस समय इस गाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह एक दुर्लभ गीत है शायद आपने कभी नहीं सुना होगा एक बार पूरा सुनें।‘ उन्होंने आगे विवेक अग्निहोत्री को टैग किया।द कश्मीर फाइल्स को लेकर अनुपम खेर ने किया बड़ा खुलासा,सलमान खान ने फोन करके कही थी ये बात
क्या यह सत्य है? https://t.co/J6TE8EcYV6
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 31, 2022
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह गाना पहले भी इस गलत दावे के साथ वायरल होता रहा है। फैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने 2019 में अपनी रिपोर्ट में बताया, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आधिकारिक डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि गाने से ‘हाजी पीर’ शब्द को हटाने के लिए कहा गया था, जो कि ऑनलाइन उपलब्ध गाने में भी नहीं है। सेंसर बोर्ड के आदेश के बाद गीत को संशोधित किया गया था। मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने इस बारे में कहा था कि‘गाने को सेंसर करने की बात पूरी तरह से गलत है। इसे ना तो बैन किया गया था और ना ही सेंसर किया गया था।‘ बता दें कि ‘जौहर इन कश्मीर’ फिल्म का निर्देशन इंदर सेन जोहर ने किया था। फिल्म 1966 में रिलीज हुई थी। इस गाने को इंदीवर ने लिखा था। गाने का संगीत कल्याणजी आनंदजी ने दिया था। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।