मित्रो वैसे तो आप लोगों ने ट्रेनों में तो बहुत सफर किया होगा। हालाकि पहले की अपेक्षा आज के समय में बहुत सी सुविधायें इन ट्रेनों में बढ़ गई है, और इसका लाभ भी हम लोग उठाते है, आज के समय में यात्रा करना बहुत मंहगा होने के बवजूद ट्रेनों का सफर अभी भी बहुत ही सस्ता है, इसलिये अधिकतर लोग ट्रेन का ही सफर करना पसन्द करते है। अक्सर देखा जाता है कि कुछ कारण वश आये दिन भारतीय ट्रेन लोगों के लिये चर्चा का विषय बनी रहती है। इसका मुख्य कारण यह रहता है कि आये दिन कोई न कोई वाक्ये सुनने को मिलते रहते है। आज भी एक ऐसा मामला सुनने में आया है जिसमें एक TTE ने महज एक साल में 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार का जुर्माना वसूल कर बना लिये अपने नाम एक नया रिकॉर्ड। खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे। लड़की की जिद के आगे झुका भारतीय रेल, एक सवारी के लिए चलाई 555 किमी गाड़ी
दरअसल आमतौर पर टीटीई टिकट चेक करते हैं और बेटिकट यात्रा करने वालों पर जुर्माना वसूलते हैं। इस सामान्य काम को एक टीटीई ने इतना खास बना दिया कि उनकी चर्चा चारों ओर हो रही है। पटना जंक्शन पर नियुक्त टीटीई शशि कुमार ने बेहतरीन काम किया है। अपने काम के प्रति संपूर्ण समर्पण दिखाते हुए शशि कुमार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान बेटिकट 16,423 यात्रियों को अपने गिरफ्त में लिया। उन्होंने 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। इनके इस काम को देखकर रेलवे विभाग भी है-रत में है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत पांच मंडल है। जिनमें टिकट चेकिंग कर्मी के रूप में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं, पर ऐसा पहली बार हुआ है जब टीटीई शशि ने इस तरह का रिकॉर्ड बनाया है। पति को घर पर छोड़, प्रेमी के साथ भागकर प्रेमिका ने चलती ट्रेन में में रचाई शादी,यात्रियों ने दिया आशीर्वाद
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जानकारों का मानना है कि 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपए वसूल लेना कोई सामान्य बात नहीं है। टिकट चेकिंग स्टाफ में यह व्यक्तिगत हाई स्कोर है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि शशि कुमार पूर्व मध्य रेलवे के ऐसे पहले टीटीई हो सकते हैं, जिन्होंने जुर्माने के रूप में इतनी बड़ी रकम की वसूली कर यह कारनामा किया है। टीटीई शशि कुमार को भारतीय रेलवे पहले भी सम्मानित कर चुकी है। कुछ महीने पूर्व की बात है जब दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक युवक खड़ी ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ रहा था। हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही युवक बुरी तरह झुलस रहा था। तभी वहां मौजूद टीटीई शशि ने पूरी तत्परता दिखाते हुए गमछे के सहारे युवक को बचा लिया और अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया। रेलवे अधिकारियों ने इस उम्दा कार्य के लिए टीटीई शशि को सम्मानित भी किया था। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।