बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आये दिन किसी न किसी सेलेब्रिटी को ट्रोलर का शिकार होना पड़ता रहता है, एक्टर-एक्ट्रेस कभी अपनी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है तो कभी अपने शब्दों से या अपने कपड़ो को लेकर ट्रोलर का निशाना बनाते रहते है लेकिन हमारे ये कलाकार भी कुछ कम नही है ट्रोल होने पर ट्रोलर को खूब मुंह तोड़ जबाब देते है ! ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ जिन्हें देख कर यूज़र ने उनकी कम पर कमेन्ट कर डाला और फिर एक्ट्रेस ने भी यूज़र को करारा जबाब दिया ! चलिए जानते है पूरा मामला!
फिल्म एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी नई फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो शाहिद कपूर के साथ मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि ‘जर्सी’ की रिलीज कोरोना के चलते टल गई है लेकिन मृणाल चर्चा में बनी हुई हैं। मृणाल ने हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर को ऐसा जवाब दिया है, जो वायरल हो रहा है। इस यूजर ने मृणाल के बैक पर कमेंट किया था
आपकी बैक मटके की तरह
मृणाल ठाकुर की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक सोशल यूजर ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की। इसने लिखा कि आपकी बैक तो मटके (मिट्टी का पानी रखने का बर्तन, जिसे घड़ा भी कहते हैं) की तरह है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि शरीर के निचले हिस्सा का वजन कम कीजिए। इस पर मृणाल ने भी इस यूजर को जवाब दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
ये दिया मृणाल ने जवाब
मृणाल ने ‘बैक इज लाइक मटका’ का जवाब देते हुए लिखा-धन्यवाद भैया जी, क्या आपको पता है कि फिट रहने के लिए कितनी मेहनत करनी होती है? सबके शरीर की एक बनावट होती है और ये मेरे शरीर की बनावट है। मुझे तो इसके लिए बहुत मेहनत भी नहीं करनी पड़ी है। ठाकुर ने आगे लिखा- कुछ इसके लिए बहुत मेहनत करते हैं, कुछ के पास स्वाभाविक रूप से यह होता है। तो मुझे तो बस फ्लॉन्ट करना है। वैसे आप भी अपना जलवा बिखेरें।
जल्दी रिलीज होगी मृणाल की फिल्म जर्सी
मृणाल को इन दिनों अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज का इंतजार है। मृणाल और शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ को 31 दिसंबर रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। फिल्म निर्माताओं की ओर से जल्दी ही फिल्म की नई रिलीज डेट जारी होने की उम्मीद है
मृणाल टीवी और सिनेमा दोनों में कर रहीं काम
मृणाल ठाकुर ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मुझसे कुछ कहतीं ये खामोशियां’ से की थी। टीवी पर उनको कुमकुम भाग्य में बुलबुल के किरदार से खूब शोहरत मिली। मृणाल ने 2019 आई सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, तूफान और धमाका जैसी फिल्मों में काम किया। अब उनकी फिल्म जर्सी रिलीज के लिए तैयार है।