मित्रों वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज अभिनेताओं ने अपने अभिनय के दम पर लोगों को अपना दिवाना बनाया है, आपको बता दे कि फिल्मीे जगत ने कई ऐसी फिल्मे दी है, जो कि आज भी लोगों द्वारा पसन्द, की जा रही है, हालांकि कुछ फिल्में ऐसी भी है, जो सुपर फ्लाप भी साबित हुई है, पर आज हम दो ऐसे दिग्गज अभिनेताओं की बात करने वाले है, जिनकी आज तक कोई भी फिल्म, फ्लॉप साबित नही हुई है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री में जब भी सुपरहिट फिल्मों का जिक्र किया जाता है, तो हर किसी की जुबान पर सबसे पहले सलमान, शाहरूख या फिर आमिर का ही नाम आता है, पर आज ऐसा नही है, क्योंकि आज हम आप को फिल्म जगत के उन दो सितारों के संबंध में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर में अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी हैं ये किसी रिकॉर्ड से कम नहीं हैं, वो दो स्टार कुछ इस प्रकार से है………
पहला: वरुण धवन : बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशक के बेटे वरूण धवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे की वरुण ने अपने करियर की शुरूवात वर्ष 2012 में करन जोहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर ‘ से की थी, अभी तक वरुण ने कुल 9 फिल्म की जिसमे से उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं साबित हुई, इनकी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। बहुत ही कम लोग जानते होंगे की वरुण ने शाहरुख़ की फिल्म “माय नेम इस खान” को बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट भी किया है, सूत्रों की मने तो बहुत ही जल्द वरुण की 3 बड़ी फिल्मे आने वाली हैं, देखना यह है, कि आने वाली इनकी फिल्मे इनका रिकॉर्ड बरकार रखने में कामयाब रहेगी, या नही यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।
दूसरा: अल्लू अर्जुन : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज हर युवा के पसंदीदा स्टार हैं, और इन्होने भी अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्मे नहीं दी हैं, अल्लू अर्जुन ने अपने फ़िल्मी कैरिअर की शुरुवात वर्ष 2003 में आयी फिल्म गंगोत्री से की थी, हालाँकि उस फिल्म में अल्लू ने सपोर्टिंग रोल निभाया था और फिर इसके पश्चात इन्होने वर्ष 2004 में आयी फिल्म “आर्या” से लीड रोल निभाया, अल्लू अर्जुन ने अब तक कई फिल्मे दी हैं हालाकि अभी तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं साबित हुई, बल्कि सभी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन कमाई की है, वहीं इनकी हालही मेें आयी फिल्म पुष्पा राइज सुपर हिट फिल्मों की श्रेणी है।