मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे है, जो अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलो पर आज भी राज कर रहे है, उन्हीं में से एक अभिनेत्री कैटरीना कैफ है, जो दिखने में काफी खूबसूरत है। वहीं पिछले कुछ महिनों से बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर काफी खबरे चर्चा में रही है। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी कर ली है। हालाकि इस शादी से पहले कुछ ऐसी खबरे सुनने में आ रही थी, जिन्हे सुन आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें। क्योंकि कैटरीना से पहले कई अभिनेत्रियों ने विक्की कौशल के साथ चक्कर चलाया था। आज हम उन्हीं अभिनेत्रियों के संबंध में बात करने वाले है। जो कुछ इस प्रकार से है…,,
श्वेता त्रिपाठी : साल 2015 में आई फिल्म मसान के सेट पर विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी भी करीब आ गए थे। सेट पर दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। कुछ समय बाद ही विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी अलग हो गए।
तापसी पन्नू : माना जाता है कि फिल्म मनमर्जियां के सेट पर विक्की कौशल और तापसी पन्नू काफी करीब आ गए थे। इस दौरान दोनों सितारों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि विक्की कौशल और तापसी पन्नू ज्यादा समय तक साथ नहीं रह पाए।
हरलीन सेठी : विक्की कौशल हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। विक्की कौशल और हरलीन सेठी अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थे। हालांकि साल 2018 में विक्की कौशल और हरलीन सेठी का बहुत बुरी तरह ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप ने हरलीन सेठी को बुरी तरह तोड़कर रख दिया था।
मालविका मोहन : मालविका मोहन, विक्की कौशल के बचपन की दोस्त हैं। ऐसे में कई बार विक्की कौशल का नाम मालविका मोहन के साथ जोड़ा जा चुका है। मालविका मोहन और विक्की कौशल की केमिस्ट्री देखकर फैंस को भी शक होता था। डेटिंग के बारे में दोनों सितारों ने कभी कोई बयान नहीं दिया।
कटरीना कैफ : इन सब अदाकाराओं का दिल तोड़ने के बाद विक्की कौशल ने अपनी क्रश कटरीना कैफ को चोरीछिपे डेट करना शुरू किया। अपने रिश्ते को कुछ समय देने के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी कर ली।
उपरोक्त जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।