मित्रो इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इस दुनिया में अन्य खेलों की अपेक्षा क्रिकेट को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है, वहीं अगर भारत की बात की जाये, तो यहां क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही दिवानगी देखने को मिलती है। वहीं क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से लोगों के दिलो में एक अलग ही पहचान बना ली है। हालाकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जो किसी न किसी वजह से हमेशा ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते है। वहीं इन दिनों लोगों को सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है, कि आखिर क्यों पुलिस स्टेशन में खड़े खडे कचरा हो रही है विराट कोहली की सबसे पसंदीदा कार। इसका आखिर क्या कारण हो सकता है? यह जानने के लिये पोस्ट के अंत तक बने रहे।
आपको बता दें कि टी-20, वनडे या फिर टेस्ट हो विराट हमेशा अपने अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, विराट कोहली के पास वर्तमान में कई लग्जरी कार हैं, कोहली लक्जरी कारों के शौकीन हैं, उनके पास कई शानदार लक्जरी कारें हैं, कोहली लंबे वक्त से Audi इंडिया के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, कोहली ऑडी इंडिया की हर नई कार लॉन्च के खास अवसर पर नजर आते हैं, तो अगर विराट कोहली को हर बार एक नई कार मिलती है, तो पुरानी कार का क्या होता है? ये सवाल अक्सर फैन्स के दिमाग में आता है, भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक पुरानी कार महाराष्ट्र के पुलिस स्टेशन में पड़ी है, कोहली की उस कार पर पुलिस स्टेशन में धूल और गंदगी जमा हो रही है, इससे पहले की आप के दिमाग में कोई विचार आये हम बता दें कि विराट किसी अप-रा-ध में शामिल नहीं थे, जिसके चलते उनकी कार पर पुलिस स्टेशन में धूल जम रही है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जब ऑडी इंडिया ने नया R8 लॉन्च किया तब भारतीय कप्तान ने अपने द्वारा उपयोग किए जा रहे पुराने मॉडल को बेचने का फैसला किया, यह 2012 की ऑडी R8 थी, विराट कोहली की पहली ऑडी कार थी, साल 2016 में विराट ने एक ब्रोकर के जरिये सागर ठक्कर नाम के व्यक्ति को अपनी ऑडी कार बेच दी थी, एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सागर बाद में एक घोटाले में शामिल पाए गए, जिसके चलते उनकी कार को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया था, फिलहाल उसी कार पर महाराष्ट्र के पुलिस स्टेशन में धूल और गंदगी जम रही है, सागर ठक्कर ने ये कार गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिये विराट से खरीदी थी, कॉल सेंटर घोटाले में मुंबई पुलिस ने उनकी संपत्तियों पर छापा मारा और ऑडी आर 8 को जब्त कर लिया, हालांकि विराट ने अपनी कागजी कार्यवाही ठीक से की थी, जिस कारण उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी, सागर ने कार को लगभग 2,5 करोड़ रुपये में खरीदा था, कार खरीदे जाने के दो महीने के भीतर इसे जब्त कर लिया गया था। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।