मित्रों ऐसे तो हमारे बॉलीवुड में बहुत से अभिनेता व अभिनेत्रियों ने बाखूबी अपने अभिनय से हम लोगों को मनोंरजिंत किया है और इन कलाकारों ने ऐसी-ऐसी सुपर-डुपर हिट फिल्में दी है जो कि हम लोग देखने के पश्चात इनके रोल को कभी भूल ही नही पाते है। आपको बता दें कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरती में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां है, जिनके संबंध में आये दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चायें होती रहती है। इसी क्रम में आज हम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी के संबंध में कुछ खास जानकारी देने वाले है। जिसके संबंध में शायद ही आप लोगों को पता होगा।
आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह खतरों के खिलाड़ी 11 के अच्छे परफॉर्मर्स में से एक हैं, दोनों स्टंट में जबरदस्त एनर्जी डाल रहे हैं, टास्क के अलावा विशाल और श्वेता के बीच बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है, दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिखते हैं, सोशल मीडिया पर भी उनकी साथ में फोटोज छाई रहीं, शो में विशाल श्वेता को मम्मी कहकर बुलाते हैं, अब रविवार के एपिसोड में श्वेता ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर विशाल उन्हें मम्मी कहकर क्यों बुलाते है? टास्क होने के बाद रोहित शेट्टी पूछते हैं कि विशाल तुम्हें मम्मी क्यों बुलाता है, इस पर श्वेता बोलती है दरअसल, सर मेरे साथ ऐसा है कि टीवी शोज में जो भी मेरे बेटे का किरदार निभाता है वो असल जिंदगी में भी मुझे मम्मी कहकर बुलाता है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उपरोक्त के संबंध में हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक एक इंटरव्यू में विशाल ने श्वेता के संबंध में बात करते कहा था कि ‘श्वेता तिवारी बहुत अच्छी को-एक्टर और फ्रेंड हैं, जब हम अपने टीवी शो बेगुसराय के लिए काम कर हे थे तो मैं उनके साथ मस्तीभरे अंदाज में फर्ल्ट करता था, वो मुझे डांटती थी और हंसती थी, वो कहती थी चल भाग, तुम बच्चे हो, मैं उनकी और उनके काम की इज्जत करता हूं, वो शो में मेरी भाभी का रोल निभाती थी, शो में लीप आने के बाद उन्होंने मेरी मां को रोल भी निभाया, तभी से मैं उन्हें मम्मी कहकर बुलाने लगा। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है।