दोस्तों आज के समय में सभी चाहते है कि उनके पास अपनी कार हो .कार खरीदने से पहले कार को लेकर हर किसी के मन में बहुत प्रश्न होते है जैसे कार की कीमत उसके फीचर और उसकी माइलेज . आजकल पेट्रोल की बढती कीमतों को ध्यान में रखते हुए सभी यही चाहेंगे कि कार अच्छी माइलेज दे . यादि ऐसे में आपको एक ऐसी कार मिल जाए जो आपकी अपेक्षाओ पर खरी उतरे तो क्या कहने .अच्छी माइलेज देने वाली कार मिलने से काफी हद तक पेट्रोल की समस्या से राहत मिल सकती है .बिना चार्ज किये ही इस बाइक ने तय किया 4011 किलोमीटर तक का सफ़र, कन्याकुमारी से पहुँची लद्दाख, जानिये गजब के फीचर
ऐसे में हर ग्राहक कहीं ना कहीं यह जरुर सोचता है कि अगर उसे बढ़िया माइलेज वाली गाड़ी मिल जाएगी तो यह उसके लिए बेहतरीन होगा! इसके लिए वह कुछ पैसे ज्यादा भी देने को तैयार है! कई बार वह अपनी पसंद के हिसाब समझौता भी करने को तैयार है! मानलीजिये की अगर ग्राहक को कोई मॉडल अच्छा खासा पसंद आ रहा है! मगर वह गाड़ी माइलेज के मामले में थोड़ी सी कम अच्छी है तो ग्राहक आजकल इस प्रकार के समझौते कर रहे हैं कि उनकी जेब पर पेट्रोल डीजल का खर्चा ज्यादा न पड़े!मारुति सुजुकी की गाड़ियां अच्छी माइलेज वाली गाड़ियां मानी जाती है! ऐसा माना जाता है कि यह बूंद बूंद तेल की कीमत वसूल कर लेती हैं! अच्छी माइलेज वाली गाड़ियों में स्विफ्ट डिजायर का नाम पहले लिया जाता है! लेकिन भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी Volvo xc 90 है! दुनिया की 5 सबसे अजीबो गरीब साईकिल,जिनकी आपने कभी कल्पना भी नही की होगी
Maruti Suzuki Dzire को भारत की सबसे बेस्ट माइलेज देने वाली कारों में गिना जाता है! इस कार को वैल्यू फॉर मनी माना जाता है! अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है! इस गाड़ी की कीमत 5.98 से 9 लाख के बीच में है!
Volvo xc 90 माइलेज के आधार पर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Volvo xc 90 का नाम भी शामिल है! यह प्रीमियम एसयूवी भारत मेंं उपलब्ध सभी कारों में फ्यूल के मामले में अग्रणी है! मात्र 5.6 सेकेंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर की गति पकड़ लेती है! इस कार की माइलेज 42 किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है! इसकी कीमत 1.31 करोड़ है!