मित्रों जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसी फिल्में आयी जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसन्द किया गया है, वहीं बॉलीवुड, टॉलीवुड व हॉलीवुड के साथ-साथ अब वेब सीरीज भी दर्शकों द्वारा काफी पसन्द की जाने लगी है। इसी क्रम में आज हम कुछ ऐसी ही वेब सीरीजों के संबंध में बात करने वाले है, जिनको लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी खबरे चर्चा में रही है। क्योंकि देश में जब से को-रोना ने दस्तक दिया है, तभी से लोगों का मनोरंजन का तरीका ही बदल गया है, पहले लोग हर शुक्रवार एक बढ़िया सी फिल्म थिएटर में देखकर आते थे लेकिन अब उन्होंने ओटीटी की दुनिया का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है, अगर आप भी ओटीटी की दुनिया में थिएटर से ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं फ्राइडे ओटीटी रिलीज की लिस्ट, जो कुछ इस प्रकार है…..
शी : आश्रम में पम्मी पहलवान का रोल निभाने वाली अदिति पोहनकर एक बार फिर केस सॉल्व करती नजर आएंगी, नेटफ्लिक्स पर इसी शुक्रवार रिलीज हुई वेब सीरीज ‘शी’ (She) सीजन टू लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है , इस सीरीज में मुंबई पुलिस में काम करने वाली कॉन्सटेबल की कहानी दिखाई है, जो अंडर कवर बनकर ड्रग्स माफिया का भांडाफोड़ करती है, इस शो के क्रिएटर और लेखक इम्तियाज अली हैं,
मासूम : अगर आप बमन ईरानी के तगड़े वाले फैन हैं तो इस शुक्रवार आपको उन्हें वेब सीरीज में देखने का मौका मिलेगा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस शुक्रवार को फैमिली ड्रामा वेब सीरीज ‘मासूम’ (Masoom) रिलीज हो रही है, इस सीरीज की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इससे बमन ईरानी अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं, बमन के अलावा दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी और उपासना सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगी,
सुजहल : अगर आप साउथ इंडियन फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको इनकी वेब सीरीज भी खूब पसंद आएगी, इस शुक्रवार प्राइम वीडियो पर तमिल वेब सीरीज ‘सुजहल’ (Suzhal) रिलीज हुई है है, यह एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप यह सीरीज समझेंगे तो घबराइए नहीं क्योंकि ‘सुजहल’ को हिंदी समेत 30 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वेब सीरीज के लेखक वही हैं, जिन्होंने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रेम वेधा’ लिखी है।
उपरोक्त जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।