दोस्तों आपने हेलीकाप्टर और चॉपर के बारे में जरुर सुना होगा हो सकता है आपने देखा भी हो या इसमें यात्रा भी की हो . तो क्या आपको हेलीकाप्टर और चॉपर के बीच अंतर का पता है या आपको भी ये दोनों एक जैसे लगते है . सभी को अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती है कि हेलीकाप्टर और चॉपर एक चीज़ है या अलग -अलग . क्या हेलीकाप्टर को चॉपर कह सकते है या इन दोनों में कोई भिन्नता है . यदि आपके मन में भी इस तरह के सवाल आते है तो उन सवालो के जबाब जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े . दुनिया के 5 सबसे बड़े पानी वाले जहाज़, इतने आलिशान की दिल खुश हो जाए
बता दें कि हेलीकॉप्टर एक पंख वाला विमान है जहां शीर्ष पर लगी विंग उन हवाई जहाजों के विपरीत घूमती है जिनमें स्थिर पंख होते हैं और ये घूर्णन पंख रोटरक्राफ्ट को अंतरिक्ष में किसी विशेष बिंदु पर उड़ान भरने, उतारने और लैंड करने में मदद करते हैं। वहीं हेलीकाप्टर आकार में छोटा होता है और इन विशेषताओं के साथ, यह छोटे और भीड़भाड़ वाले स्थानों में उड़ान भरने के लिए आदर्श है। इतना ही नहीं बता दें कि हेलीकाप्टर को उड़ने के लिए किसी रनवे की जरूरत भी नहीं होती है।वहीं आपको जानकारी के लिए बता दें कि चॉपर और हेलीकाप्टर एक ही चीज हैं और बस आम बोलचाल की भाषा का फर्क होता है वरना आप दोनों में से किसी भी नाम का उपयोग कर सकते हैं।इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चॉपर एक तरह से कैजुअल शब्द है, जो कि हेवी टेक्निकल मशीन हेलीकाप्टर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, अगर चॉपर के टेक्निकल मीनिंग की बात करें तो इसकी कहानी अलग है और इसलिए ही हेलीकाप्टर को ‘चॉपर’ कहा जाता है। अब दूर हुई महंगे पेट्रोल की टेंशन,1 लीटर में 42 किमी चलेगी ये कार
जानकारी के लिए बता दें कि चॉपर उस डिवाइस को कहते हैं जो अचानक हवा के जरिए कुछ काटता है और ऐसा ही कुछ कहीं न कहीं हेलीकाप्टर में भी होता है। मालूम हो कि जब हेलिकॉप्टर के पंखे हवा को काटते हैं। फिर वो कहीं न कहीं एक तरीके से चॉपर का ही काम करते हैं। ऐसे में देखें तो दोनों में समानता है।आखिर में बता दें कि हेलीकाप्टर शब्द फ्रांसीसी भाषा से लिया गया है। जो दो शब्दों ‘हेलिक्स’ और ‘पटरॉन’ से मिलकर बना है और दोनों का अपना अपना अर्थ होता है। यहाँ ‘हेलिक्स’ का अर्थ जहाँ मुड़ना है तो ‘पटरॉन’ का अर्थ है पंख‘। ऐसे में हेलीकाप्टर शब्द का निर्माण हुआ है। इसके अलावा बता दें कि चॉपर शब्द का प्रयोग थाइरिस्टर नामक अर्धचालक उपकरणों जैसे कई अन्य उपकरणों के लिए भी किया जाता है क्योंकि यह किसी भी वांछित स्थान पर साइनसॉइडल तरंगों को हॉप कर सकता है।