दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जलवा बेशक इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में देखने को नही मिल रहा है .लेकिन इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में विराट ने अपनी जगह बनाई हुयी है .क्योकि इस बात से सभी वाकिफ है कि जब एक बार विराट ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता . लेकिन आईपीएल में पहली ही गेंद पर विराट के तीन बार आउट होने पर विराट के फैन्स निराश दिखाई दे रहे है . लेकिन विराट की टीम आरसीबी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है . इसके साथ ही बता दे विराट अक्सर अपने जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते है .ऐसा ही उनका एक किस्सा काफी चर्चा में है जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े .जल्द आ रहा है बॉबी दियोल के”आश्रम” का सीजन 3,’कलयुग के भगवान बाबा निराला की देखे झलक
विराट कोहली ने शेयर किया मजेदार किस्सा
विराट कोहली कई बार अपनी जिंदगी से जुड़ी किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने आरसीबी इनसाइडर में Mr Nags के साथ बात करते हुए भी कई बड़े खुलासे किए हैं। उस दौरान विराट ने कहा कि “अनुष्का शर्मा बैंगलोर में बहुत ज्यादा रही है, जिस वजह से वहां पर उनके कई दोस्त और ढेर सारी यादें हैं।” विराट ने आगे THOM’S बेकरी के बारे में बात करते हुए कहा कि “अनुष्का ने मुझे बैंगलोर की फेमस पफ्स के बारे में बताया था।
क्योंकि वो बैंगलोर में बहुत प्रसिद्ध है।”विराट कोहली ने आगे कहा कि “मैं THOM’S बेकरी में गया और उस दौरान मैं टोपी और मास्क पहनी थी। मैंने सिक्योरिटी से कहा कि तुम कार में यहीं रुको। मेरे पास बढ़िया मौका था कि मैं आम नागरिक की तरह THOM’S बेकरी में जाकर अनुभव प्राप्त कर संकू। वहां पर किसी ने कोई नोटिस नहीं किया कि मैं कौन हूं, वो बहुत अच्छी फिलिंग थी। उसके बाद हमने पफ्स ऑर्डर करवाकर उसे पैक करवाया। फिर मैं काउंटर पर गया, लेकिन वहां मैं नर्वस हो गया। क्योंकि मेरे पास कैश में पैसे नहीं थे, सिर्फ क्रेडिट कार्ड था।”कभी खराब फिटनेस और पैसो की तंगी के कारण छोड़ना पड़ गया था क्रिकेट,आज करोड़ो के मालिक बने शिवम् दुबे
उस दौरान विराट कोहली आगे बात करते हुए कहा कि “मेरे पास जो क्रेडिट कार्ड था, उस पर मेरा नाम लिखा हुआ था। मैं नर्वस इसलिए था कि अगर कुछ होता है तो मैं अपने सिक्योरिटी को फोन करके उपर तुरंत बुलाऊंगा। मैं काउंटर पर अपना क्रेडिट कार्ड दिया, लेकिन उसके बाद मुझे मालूम चला कि THOM’S बेकरी क्यों इतना फेमस है। उसने मुझसे क्रेडिट कार्ड लिया, फिर स्वैप किया। उसे इससे कोई मतलब नहीं कि वो किसका क्रेडिट कार्ड है। ये वो एक ऐसा मौका था जब मुझे किसी ने पहचाना नहीं।”