मित्रों हमारे जीवन में शादी का बहुत बड़ा महत्व है, क्योंकि शादी एक ऐसा बंधन है, जो दिलो के साथ साथ दो परिवारों को भी जोड़ता है, शादी एक ऐसा बन्धन है, जिससे आगे का जीवन सही तरीके से चलता है। हालाकि हर जगह की शादी की अलग रस्मे होती है, वहीं हर धर्म में शादी को बहुत महत्व दिया जाता है, हर शादी में अलग-अलग रीति रिवाज़ और रस्मे निभाई जाती है, सुहागरात भी उन्ही में से एक है, और इसको भी शादी में काफी एहमियत दी जाती है, पर क्या आप लोग यह जानते है कि सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन के कमरे को गुलाब से क्यों सजाया जाता है? यह जानने के लिये पोस्ट के अंत तक बने रहे है।
आपको बता दें कि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की पहली रात को ख़ास बनाने के लिए बहुत सी ख़ास चीज़े की जाती है, ताकि उनकी पहली रात खूबसूरत बन सके, दूल्हा-दुल्हन के कमरे को बहुत सारे फूलों से सजाया जाता है, दरअसल ये एक पुरानी परंपरा है, इसी ख़ास दिन से लोग अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी की शुरआत करते है, इसलिए उनके कमरे को भी खूबसूरती से सजाया जाता है। दूल्हा-दुल्हन के कमरे का माहौल रोमांटिक बनाने के लिए ख़ास तोर पर गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है, और उसे बेड के चारों ओर बिखेर दिया जाता है। गुलाब के फूलों से स्ट्रेस रिलीज़ होता है, और तो और गुलाब के फूलों की खासियत है शामक गुण, कमरे का माहौल चाहे पहले कितना ही बोरिंग क्यू न हो पर गुलाब के फूल उसे खूबसूरत बना देते है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इसी के साथ गुलाब का लाल रंग प्यार को दर्शाता है और ख़ुशी जैसी भावनाओं का वर्णन करता है, ये मुख्य कारण है की पूरे कमरे को फूलों से भर दिया जाता है, फूलों के साथ साथ कमरे में इत्र, और परफ्यूम जैसी चीज़ो को भी रखा जाता है, क्योंकि इन चीज़ो से कामवासना जागती है। यही नहीं इसी के साथ कमरे में सुगंधित मिठाईया भी रखी जाती है, और इसी के साथ ये रिवाज़ भी है, की दुल्हन सुहागरात के दिन अपने पति के लिए दूध का गिलास भी लेकर जाती है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।