मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही है, कि इस दुनिया में ऐसे कई मनुष्य है, जो अपनी अच्छाइयों के लिये ही जाने जाते है, हालांकि कुछ ऐसे भी होते है, जिनको हमेसा बुरे लोगों में ही गिना जाता है, पर आज हम एक ऐसे रिटायर आर्मी जवान की बात करने वाले है, जिनकी पत्नी ने रिटायर होने के बाद अपने फौजी पति का किया धमाकेदार स्वागत। यहां तक कि रेलवे स्टेशन से पत्नी अपने पति को हाथी पर बिठा कर घर लायी। बता दें कि रिटायरमेंट को फौजी के परिवार वालों ने मिलकर काफी ज्यादा यादगार बना दिया। यही वजह है कि फौजी का ऐसा स्वागत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।छोटे से गैरेज से पिता ने शुरू किया था बिजनस,बेटी ने बना दिया 3000 करोड़ का साम्राज्य
दरअसल आज हम जिनकी बात कर रहे है उनका नाम सोनू लाल है, जो रिटायर होकर अपने घर ग्वालियर वापस पहुंचे तो उनकी पत्नी ने उनका बड़े ही भव्य तरीके से स्वागत किया. उनके स्वागत को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बताते चलें कि उनकी पत्नी उन्हें रेलवे स्टेशन से हाथी पर बिठाकर 8 किलोमीटर दूर उनके घर तक लेकर गई. इतना ही नहीं फौजी के स्वागत में बैंड बाजा से लेकर घोड़ा बग्गी तक सम्मिलित हुए थे. फौजी ने भी पत्नी द्वारा सरप्राइज प्लान किए गए हाथी पर खड़े होकर सलूट किया। आपको बता दें कि सोनू लाल गोस्वामी ने लहार स्थित गणेशपुर निवासी आरती के साथ विवाह रचाया था इस शादी से इन दोनों के तीन बच्चे हैं. बीते 28 फरवरी को 18 साल तक भारतीय सेना में हवलदार की नौकरी करने के बाद सोनू लाल गोस्वामी को रिटायरमेंट मिली. इसके बाद 2 मार्च को वह ग्वालियर लौटे और उनकी पत्नी ने उनका बड़े ही भव्य तरीके से स्वागत किया।रिक्शा चलाने वाले गरीब का बेटा बना बिहार बोर्ड इंटर का टॉपर, अब करेग आईएस बनने की तैयारी
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि फैजी सोनू लाल की पत्नी आरती के मुताबिक उनके पति 18 साल बाद भारतीय सेना से रिटायर होकर घर लौट रही हैं तो उनके लिए यह दिन सबसे खुशी का दिन है. बस इस दिन को यादगार बनाने के लिए फौजी की पत्नी ने उनका राजा महाराजाओं की तरह स्वागत किया। फौजी की पत्नी का कहना है कि उन्होंने फौजी का इस तरह से स्वागत करने की पूरी योजना अपने परिजनों को बताई जिसके बाद उसके भाई ने ओरछा से हाथी का इंतजाम किया. हालांकि फौजी की पत्नी ने यह बात बताने से मना कर दिया कि हाथी का इंतजाम करने में उनके कितने पैसे खर्च हुए लेकिन उनकी पत्नी का कहना है कि 14 साल पहले ही उनके पति घोड़े पर चढ़ ने अपने घर लेकर आए थे. आज जब वह देश की सेवा कर घर लौट रहे हैं तो मैं उन्हें हाथी पर बैठा कर घर लेकर आऊंगी और इस फौजी की पत्नी ने बड़ी ही धूमधाम से हाथी पर बिठा अपने पति को भर लाई, बताते चलें कि फौजी हाथी पर खड़े होकर सलूट करते हुए घर आए और उनका यह जुलूस उन रेलवे स्टेशन से उनके घर तक 8 किलोमीटर तक चलता रहा। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।