मित्रों वैसे तो हमारे जीवन में शादी का बहुत बड़ा महत्व होता है, क्योंकि शादी एक ऐसा बंधन है जो दिलो के साथ साथ दो परिवारों को भी जोड़ता है, शादी के बन्धन से आगे का जीवन सही तरीके से चल पाता है। वहीं अगर शादी को लेकर महिलाओं की बात की जाये तो शादी जैसे अहम फैसले को लेने से पह ले महिला के स्वभाव को अवश्य जान लेना चाहिये। वहीं अगर बात हिन्दु धर्म में परम्पराओं की करें तो कई सारी परंपराएं व संस्कृतियों को फॉलो करना पड़ता है जो सालों से रिति रिवाज के रूप में चले आ रहे हैं।शनि बदल रहे है अपनी चाल, इन राशियों को मिलेगा बुरे कर्मो का दण्ड,इन राशी वालो पर होंगे मेहरबान
आपको बता दें कि भारतीय रिति रिवाजों के अनुसार जिन महिलाओं की शादी हो जाती है वो अपने पैर में बिछिया पहनती हैं, माना जाता है कि सिर्फ शादीशुदा औरते ही बिछिया पहनती है वहीं इसे अविवाहित लड़कियां धारण नही कर सकती है। इतना ही नहीं इसके पीछे का कारण बताया जाता है कि इसको धारण करने से महिलाओं का मासिक चक्र नियमित रुप से होता है इतना ही नहीं इसके अलावा ये भी बताया जाता है कि इसके धारण करने से गर्भधारण के समय किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है भले ही आपको ये बातें बेतुकी लग रही हो पर ये परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है हालांकि आज के समय में कई लोग इसे फॉलोव नहीं करते हैं। अगर बिछिया को सही तरीके से नहीं धारण किया जाए तो वो उस महिला के पति के बर्बादी का कारण भी बन सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि महिला के पैर की दूसरी उंगली की तन्त्रिका सीधा संबध गर्भाशय से होता है जो कि हृदय से होकर गुजरती है, आपने अगर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि महिलाएं बिछिया केवल पैर के दाहिने तथा बायें पैर की दूसरी अंगुली में ही पहनती हैं, क्योंकि यह गर्भाशय को नियन्त्रित करती है और गर्भाशय में सन्तुलित रक्तचाप द्वारा उसे स्वस्थ रखेगी। वहीं अगर हिंदु धर्म के रिवाजों की मानें तो कहा जाता है कि बिछिया के बिना हर सिंगार अधुरा रहता है। इतना ही नहीं इसे पहनने का एक दूसरा कारण यहा है कि इसे पहनने से सूर्य और चंद्रमा का प्रतिक माना जाता है, सूर्य और चंद्र की कृपा आप पर बनी रहे इसीलिए भी महिलाएं बिछिया पहनती हैं। इसके अलावा ये जरूर ध्यान रखना चाहिए की कभी भी सोने का बिछिया पैरों में नहीं पहनना चाहिए हमेशा चांदी का बिछिया ही पैरों में पहने।48 वर्षों से हाथ को हवा में उठाये हुए है बाबा वजह जान कर चौक जायेंगे
जानकारी के लिये बताते चले कि बिछिया पहनते समय ध्यान रहे कि ये आपकी पैर की ऊंगली में से कहीं भी गुम नहीं होना चाहिए और इसके अलावा कभी भूल से भी अपना पहना हुआ बिछिया किसी ओर को उतार कर नहीं देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके पति बिमार पड़ सकते है। हो सकता है कि आपके घर में कई सारी परेशानियां भी प्रवेश करने लगे और तो और पति पर भारी कर्ज भी हो सकता है। शायद आपको ये बात पता नहीं होगी पर शास्त्रों में भी बताया गया है कि पैरों में पायल या बिछिया घुघरु वाले पहनने चाहिए क्योंकि इसके आवाज में मां लक्ष्मी का वास होता है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।