दोस्तों जैसा की आपको पता है हर देश के अपने-अपने कानून होते है यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का गुनाह करता है तो उसे वहां की न्यायपालिका वैसी ही सजा देती है ! जज एक बार जो सजा सुना देता है अपराधी को वो सज़ा भुगतनी ही पड़ती है लेकिन क्या हो यदि जुर्म करने वाला मुजरिम और न्याय करने वाला जज ही मिले हुए निकले ! हमारे सामने एक ऐसा मामला आया है जिसे सुन कर हर कोई सकते में आ गया है आपको भी सुन क्र अजीब लगेगा की एक महिला जज़ का एक हत्यारे के साथ रोमांस करते हुए विडियो वायरल हो गया है
जेल में क़ातिल (Killer) को किस करती एक महिला का वीडियो वायरल (Vghiral Video) हुआ है. जांच में पता चला महिला जज उसी पैनेल का हिस्सा थी जिसमें कातिल को सज़ा सुनाई गई. हालांकी इस जज ने क़ातिल की सज़ा का विरोध किया था. घटना अर्जेंटीना (Argentina) की है. जहां हत्या के अपराध में जेल में बंद क्रिस्टियन बस्टोस (Cristian Bustos) के साथ क्रिमिनल जज मारियल सुआरेज़(Criminal judge Mariel Suarez) का लिप-लॉक वीडियो CCTV में कैद हो गया. वीडियो सामने के बाद जज मारियल ने इसे औपचारिक मुलाकात कहा और वीडियो में कैमरे के गलत एंगल का हवाला दिया. जज मारियल ने क़ातिल क्रिस्टियन बस्टोस को उम्रकैद की सज़ा न दिए जाने का तर्क दिया था. अब उसी अपराधी के साथ जेल में Kissing video सामने आने के बाद मारियल का कहना है की वो क्रिस्टीयन पर एक किताब लिख रही हैं जिस पर बात करने वो जेल गई थी. वीडियो उसी मुलाकात का है.
क़ातिल से रिश्ता, जज को पड़ गया महंगा
अपराधी के साथ रोमांस पर मारियल की जांच शुरु हो गई है. CCTV में कैद वीडियो के आधार पर ये जांच हो रही है. जिसमें जज मारियल कैमरे की तरफ पीठ करके अपराधी क्रिस्टियल की तरफ झुकती दिखाई दे रही हैं. अपनी सफाई में उन्होंने कहा की अपनी बातचीत की गोपनियता बरकरार रखने के लिए वो क्रिस्टियन के इतने क़रीब गई थीं, ताकि वहां मौजूद लोग उनकी बातें न सुन सके. ये दलील उनके खिलाफ़ चल रही जांच में कितना काम आएगी ये देखने वाली बात होगी.
दो-दो हत्याओं का गुनहगार है वो
क्रिस्टियन बस्टोस अपने बेटे और एक पुलिस अधिकारी की हत्या मामले में सज़ा काट रहा है. हाल ही में उसे उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है. वह अपने सौतेले बेटे की हत्या मामले में वॉन्टेड था. पुलिस जब उसे पकड़ने गई उसी दौरान क्रिस्टियन ने गोली मारकर पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी. वहीं अर्जेंटीना की एक न्यूज़ वेबसाइट टोडो नोटिसियास (Todo Noticias) से बातचीत में मारियल सुआरेज़ ने कहा कि ‘मेरा इस व्यक्ति के साथ कोई भावनात्मक संबंध नहीं है। मैं उस पर किताब लिख रही हूं. हमारे बीच सिर्फ एक कामकाजी रिश्ता (Working relationship) है.