इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो अपने किसी न किसी टेलेंट की वजह से फेमस है . क्या आप दुनिया के ऐसे 5 लोगो के बारे में जानते है जिन्होंने अपने कारनामे से दुनिया को चौका दिया यदि नही तो आज के इस लेख में हम आपको उन पांच लोगो के बारे में बताने वाले है
नंबर 5 द फ्लेक्सिबल मैन
द फ्लेक्सिबल मैन किस्से और कहानियां और फिल्मो के बारे में आपने सुना होगा कि जैसे चाहे और जैसे चाहे अपने शरीर को खींच सकता है साउथ कोरिया का ये एक ऐसा ही व्यक्ति है जिसका लचीला पन देख आप भी चौक जाओगे इसे देख आप हैरत में पड़ जायगे की ऐसा मुमकिन ही नही जिन लोगो ने फिट रहने के लिए अपनी ज़िंदगी गुजार दी ऐसे लोग भी इस इंसान की काबिलियत देख हैरत में पड़ जायेंगे जो भी आप स्क्रीन पर देख रहे हो इसे घर पर बिल्कुल भी मत दोहराना क्योंकि इसकी काबिलियत इसकी बीमारी की देन है एलर्स डॉलर्स एक बीमारी की वजह से ये इंसान अपने शरीर को मोड़ पाता है जो आम इंसान कभी नही कर सकता ऐसे लोगो की जोइंड्स रक्त नलिकाएं और त्वचा इतनी लचीली होती है कि शरीर को 360 डिग्री में घुमा पाना इनके लिए सबसे आसान होता है
नंबर 4 एरोन क्रो
इंडिया गोट टैलेंट आपने कभी न कभी देखा होगा, गोट टैलेंट का अमेरिकन वर्जन गोट टैलेंट के शो में आये एरोन क्रो के कारनामे हैरान कर देने वाले थे शो के ओडिसन राउंड में पहुचते ही ओडिशन ज्यूरी ने एरोन क्रो से कई सवाल पूछे मगर एरोन क्रो ने कुछ नही बोला शो शुरू होते ही एरोन ने दो दर्शक और जूरी को स्टेज पर बुलाया तीनो लोगो के हाथों में अलग अलग टार्गेट्स धमा दिए इसके बाद एरोन ने जलती मोमबत्ती का तपता मोम डाल दिया अपनी आँखें वो पट्टी से ढक दी जिससे कि वो देख न सके दर्शक ये समझ नही पा रहे थे कि क्या होने वाला है दर्शक अपनी जान मुठी में ले बैठे की या कुछ बड़ा होगा या फिर कुछ बुरा
एरोन ने अपनी बंधी आँखों से टारगेट पूरा कर दिया की देखने वाले बस देखते ही रह गए
नंबर 3 जेफ़ होलिस
जिसने 2017 के शो में सुपर हीरो शो में असाधारण काबिलियत का प्रदर्शन करने के लिए इनवाइट किया गया असल मे जेफ़ ने यूट्यूब पर कॉमेंट करके दावा किया की उनके पास ऐसे विज्युअल सकिल है जो किसी के पास नही इसी वजह से इस शो के प्रोड्यूसर में नजर आ गए उन्हें 2 वीडियो कुछ पलों के लिए दिखाए जाएगे जेफ़ को पहचाना है कि इनमें से डिफरेंस कौन सा है 1 दृश्य में से हज़ारों गाड़ियों की लाइट्स जल रही थी और दूसरे दृश्य में वो बन्द थी ये छोटी से चूक जेफ़ ने जल्द ही पहचान ली जो किसी आम इंसान के लिए नामुकिन होगा जेफ़ के पास स्टोरियो स्कोपिक विजन है जिसकी वजह से वो आँखों पर अलग अलग आइटम पर फोकस कर पाता है
नंबर 2 डैनियल तम्मट
मुझे लगता है हम में से लोग दो या तीन या चार भाषा बोल पाते होंगे कोई इंसान 12 भाषा बोलता है जिसमे से खुद उसने एक भाषा तैयार की है
डैनियल तम्मट एक ऐसे इंसान है जिसमे ये टैलेंट कर दिखाया है इतना ही नही डैनियल कोई भी कलकुलेशन आसानी से कर लेता है असल मे डैनियल जब पैदा हुए थे तब उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे इनका दिमाग बहुत से कलकुलेशन चलते रहते है डैनियल ने एक हफ्ते में ही एक भाषा सिख ली
1.सराह थॉमस
कैंसर के पेशेंट ज्यादा तर यही सुनकर उम्मीद खो देते है की उन्हें कैंसर हुआ है कैंसर से ठीक होने के बाद हर इंसान नई जिंदगी गुजरता है लेकिन सराह कुछ ऐसी इंसान नही थी कि कैंसर से चुप बैठे । कैंसर से ठीक होने के बाद सराह ने कुछ ऐसा किया कि लोगो की ज़िंदगी मे नई आशा दी 2018 में सराह कुछ ऐसी महिला बन गयी जिन्होंने इंग्लिश खाड़ी चार बार पार कर दिखाया
सराह के सामने मुश्किलों की बिल्कुल भी कमी नही थीं क्योंकि तैरने के लिए तय किया गया 128 किलो मीटर का रास्ता लहरों की वजह से 210 मीटर का बन गया लेकिन ये मुश्किल सराह को रोक न सकी सराह 100 मील तैरने वाली ऐसी इंसान बन गई जोकि वल्ड रिकॉड है अपनी ये जीत सराह ने उन लोगो को समर्पित कर दी जो मौत से जूझ रहे है