मित्रों जैसा की आप सभी आवगत ही होगें कि अक्सर हम लोगों ने पूराने लोगों से भूत-प्रेत के संबंध में सुना होगा, जो लोग स्वयं यह दावा करते है, कि भूत-प्रेत जैसी चीजें होती है, और मैने देखी भी है, हालांकि विज्ञान इन बातों को हमेशा से ही झुठलाता रहा है, फिर भी कुछ घटनाये इसी से संबंधित हमेशा हम लोगों को सुनने को मिलती ही रहती है। इसी क्रम में आज हम एक ऐसे रेस्टोरेंट के संबंध में बताने वाले है, जहां आपको स्वागत खून से सने चाकुओं से होता है और खाना लाशों के बीच खाने को मिलता है। इस रेस्टोरेंट में आप खाने जाएगे तो वहाँ आपके डर के मारे पसीने छूट जायेगें।जंग लगे टीन के डब्बे में फंस गयी बड़ी छिपकली, देखा तो पता चला कि …
आपको बता दें कि आज हम जिस रेस्टोरेट की बात कर रहे है वो एक हॉन्टेड रेस्टोरेंट है, जिसे अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा। इस रेस्टोरेंट का माहौल इतना भयानक है कि रेस्टोरेंट में कदम रखते ही आपके पसीने निकलने लगेंगे और आप कांप उठेंगे। ये रेस्टोरेंट स्पेन में है जिसका नाम la Macia Ecantada है। ये दुनिया का सबसे जाना-माना रेस्टोरेंट है। यहाँ लोग खाना भी लाशों के बीच खाते हैं जो देखने में असली लगते हैं। इस रेस्टोरेंट में प्रवेश करते ही आपका स्वागत खून से सने चाकू से होगा। फिर खाते समय एक शो दिखाया जाता है, जिसमें भूतिया और डरावनी चीजें होती हैं।दो मंजिला बिल्डिंग से भी ऊंची है ये कार, दुबई के शेख ने बनवाई ये महाकार…
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस भूतिया रेस्टोरेंट में लोगों का मनोरंजन करते हैं। इस रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी भूत के भेष में होते हैं। वेटर भूत बनकर खाना परोसते हैं। यह रेस्टोरेंट ग्राहकों के लिए सिर्फ तीन घंटे के लिए खुलता है। रेस्टोरेंट में केवल 60 सीटें हैं जिन्हें पहले से बुक करना होता है। इस रेस्टोरेंट में सब कुछ किया गया है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा डरें। इस कारण से यहाँ से अस्थमा और हृदय रोग वाले रोगियों, गर्भवती महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं मिलती है। साथ ही इस रेस्टोरेंट में आप मोबाइल, कैमरा जैसी चीजें अपने साथ नहीं ले जा सकते। इस संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।